बैतूल।एक युवक ने नाम बदलकर पहले विवाहित महिला को अपने प्रेमजाल में फंसाया, फिर चाय में नशीली दवा पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. उसका वीडियो भी बना लिया. इसके बाद युवक ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उस पर पति से अलग होने और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया. आखिरकार पीड़िता ने पुलिस को मामले की शिकायत दर्ज की. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम और दुष्कर्म की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
चाय में नशीली दवा मिलाकर किया बेहोश
पुलिस के अनुसार, भैंसदेही थाना क्षेत्र में रहने वाली विवाहिता की बस से बैतूल आने-जाने के दौरान निजी बस ड्रायवर राजू उर्फ फिरोज खान से पहचान हुई. उसके बहकावे में आकर पीड़िता फरवरी माह में बैतूल आई, जहां बस स्टैंड पर राजू ने उसे चाय पिलाई. चाय में नशे की गोलियां मिली थीं, जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गई. जब उसे होश आया तो वह सोनाघाटी स्थित एक मकान में थी. जहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और इसका वीडियो भी बना लिया.
महाराष्ट्र सड़क हादसे में 13 की मौत, मृतकों में खरगोन के लोग भी शामिल, सीएम शिवराज ने जताया दुःख