बैतूल। कोरोना संक्रमण एक तरफ मुसीबत बनकर खड़ा हुआ है. वही इस बीच राहत की बात है कि लॉकडाउन के चलते बैतूल जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है. तो वहीं सड़क दुर्घटनाओं में घायल होकर मौत होने वालों का ग्राफ भी काफी नीचे गिरा है. लॉकडाउन के बीच गुजरे अप्रैल और मई माह के दौरान बैतूल जिले में 129 सड़क दुर्घटनाएं हुई. जबकि 2020 में मार्च से लेकर मई तक 3 महीने में 252 सड़क हादसे हुए थे.
दरअसल, बैतूल जिले के एसपी ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन पीरियड में सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ भी जिले भर में जबरदस्त गिरा है. इसके पीछे मुख्य वजह यही है कि लॉकडाउन की वजह से लोग घरों में ही रहे और वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रही. वहीं हाइवे पर अनुमति अथवा पास प्राप्त कर जो वाहनों का संचालन हुआ सिर्फ उन्हीं का एक्सीडेंट हुआ. बाकी सब सुरक्षित रहे. साल 2019 में मार्च से लेकर मई तक 3 महीने में जहां 252 सड़क दुर्घटनाएं घटी थी. वहीं साल 2020 में लॉकडाउन के कारण मार्च, अप्रैल और मई में 129 दुर्घटनाएं घटी हैं.
2019 में तीन महीने में हुए सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े
मार्च में कुल 82 सड़क हादसे, 25 मौत, 65 घायल
अप्रैल में कुल 77 सड़क हादसे, 17 मौत, 72 घायल
मई मेंकुल 93 सड़क हादसे, 34 मौत, 93 घायल