बैतूल। कोरोना वायरस के चलते बैतूल जिले के बैतूल बाजार नगर परिषद ने सामाजिक दूरी बनाने के लिए नया तरीका निकाला है, जिसकी लोग सराहना कर रहे हैं. बैतूल बाजार के एटीएम, राशन दुकान और गैस सिलेंडर वितरण के लिए ग्राहकों के बीच एक मीटर की दूरी बनाए रखने के लिए चूने से गोला बनाया गया है. ग्राहक गोले में खड़े होकर आगे बढ़ेगा, जिससे एक ग्राहक से दूसरे ग्राहक के बीच एक मीटर की दूरी रहेगी. इस व्यवस्था से लोग भी खुश हैं.
चूने से बने गोले से सोशल डिस्टेंसिंग को 'गोल' कर रहे नागरिक - Gas Cylinder Distribution
बैतूल जिले में एटीएम, राशन दुकान और गैस सिलेंडर वितरण के दौरान ग्राहकों के बीच एक मीटर की दूरी बनाए रखने के लिए चूने से गोला बनाया गया है.
सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाए चूने के गोले
लॉकडाउन को लेकर बैतूल बाजार नगर परिषद लोगों को घरों में रहने की सलाह दे रहा है. नगर को सैनिटाइज करने के साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. सीएमओ शिवांगी महाजन का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा सभी वार्डों में कीटनाशक दवा, सैनिटाइजर स्प्रे, फॉगिंग और आइल का छिड़काव किया जा रहा है.
Last Updated : Mar 26, 2020, 11:36 AM IST