मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'कंट्रोवर्सी क्वीन' के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों पर लाठी चार्ज - सारणी में कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज

बैतूल के सारणी में पुलिस ने कांग्रेसियों पर एक फिर से लाठियां भांजी. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता ट्रैक्टर छोड़कर भागने लगे.

Lathicharge on congressmen
कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज

By

Published : Feb 13, 2021, 9:23 PM IST

Updated : Feb 13, 2021, 9:37 PM IST

बैतूल।बैटल ऑफ सारणी में किसानों के विरुद्ध कंगना रनौत द्वारा किए गए ट्वीट को लेकर शनिवार को भी प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों पर पुलिस ने लाठी भांजी गई. इतना ही नहीं वॉटर कैनन से भीड़ को तितर-बितर किया गया. शाम छह बजे से कांग्रेस कार्यकर्ता घोड़ाडोंगरी के स्टेट हाई-वे 43 पर पाथाखेड़ा-सारणी के बीच स्थित गुणवंत बाबा मंदिर के सामने प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेट्स को हटाने का प्रयास किया.

सारणी में कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज

इस दौरान बैटल ऑफ सारणी में प्रदर्शनकारियों ने एक बैरिकेट्स को निकालकर दूर तक ले गए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झूमा झटकी भी हुई. लेकिन पुलिस ने अपना आपा नहीं खोया और कांग्रेसियों के प्रतिनिधियों को कई बार समझाने का प्रयास भी किया. वहीं रात आठ बजे पुलिस द्वारा दो वज्र वाहन बुलाए गए और कांग्रेसियों को चिन्हित कर उनके नाम रजिस्टर में पंजीबद्ध किए गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी बीच चिचोली से सारणी प्रदर्शन करने पहुंचे एक कांग्रेस नेता द्वारा ट्रैक्टर आगे बढ़ा दिया गया. इसके बाद पुलिस ने लाठी भांजना शुरू कर दिया और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वॉटर कैनन का प्रयोग किया गया.

पुलिस करेगी मामला दर्ज- एएसपी

बैटल ऑफ सारणी: ' क्वीन' पर ट्रैक्टर अटैक

गौरतलब है कि स्टेट हाईवे 43 पर गुणवंत बाबा मंदिर के पास 2 घंटे तक कांग्रेसियों को पुलिस और प्रशासन द्वारा समझाइश दी गई. इस बीच स्टेट हाईवे पर दोनों तरफ यात्री और परिवहन वाहनों की अच्छी खासी कतार लगी रही. कांग्रेसियों द्वारा किसान सम्मान रैली के रूप में ट्रैक्टर रैली का आयोजन चिचोली से बैतूल, घोड़ाडोंगरी होकर सारणी तक किया गया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं द्वारा बार-बार कंगना रनौत के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने और किसानों से माफी मांगने के नारे भी लगाए गए.

Last Updated : Feb 13, 2021, 9:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details