मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देर रात अकेले वाहन धकेल रहे युवक की पुलिस ने की मदद, वाहन को बांध कर पहुंचाया पेट्रोल पंप तक - ट्रेनी डीएसपी संतोष कुमार पटेल

बैतूल में पुलिस का एक ऐसा मानवीय चेहरा सामने आया, जहां देर रात एक युवक की मोटरसाइकिल का पेट्रोल खत्म होने पर पुलिस ने युवक की मदद करतें हुए उसकी मोटरसाइकिल को जीप में बांधकर पेट्रोल पंप तक पहुंचाया, जिसके बाद युवक ने पुलिस को धन्यवाद भी दिया.

Late night police helped a youth
देर रात अकेले वाहन धकेल रहें युवक की पुलिस ने की मदद

By

Published : May 14, 2020, 11:59 PM IST

बैतुल। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण पूरे देश में लॉक डाउन लगा हुआ है, जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है, वहीं पुलिस भी समाजसेवियों के साथ-साथ जरुरतमंदों और आमजनों की हर मदद संभव मदद कर रही है.

इसी कड़ी में जिले में एक बार फिर पुलिस का ऐसा मानवीय चेहरा सामने आया, जहां एक युवक की मोटरसाइकिल का पेट्रोल खत्म हो गया था और वह सड़क पर पैदल मोटरसाइकिल को धकेल रहा था, इस दौरान युवक पसीना-पसीना हो गया. जहां इस पुलिस ने इस युवक की मोटरसाइकिल को जीप में बांधकर पेट्रोल पंप तक पहुंचाया.

बता दें की ये मामला बैतूल जिले का है, जहां कोसमी गांव से कल रात डेढ़ बजे के करीब एक युवक साईंखंडारा गांव जा रहा था और इस दौरान युवक की मोटरसाइकिल का पेट्रोल खत्म हो गया. जहां मोटरसाइकिल बंद हो जाने के कारण युवक काफी दूर तक पैदल धकेलता रहा. वहीं इस दौरान गंज थाना प्रभारी और ट्रेनी डीएसपी संतोष कुमार पटेल फोरलेन पर गश्त कर रहे थे, तभी उन्होंने जब युवक की हालत देखी तो उन्होंने अपना वाहन रोक कर इस युवक की मोटरसाइकिल को खुद रस्सी से बांधकर 5 किलोमीटर दूर पेट्रोल पंप तक पहुंचाया. जिसके बाद युवक पुलिस की मदद से खुश हो गया और उसने पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details