मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लता मंगेश्कर के सबसे बड़े फैन जिन्होंने लता जी के गीतों के कलेक्शन में गुजार दी पूरी जिंदगी - लता मंगेश्कर के गीतों की लाइब्रेरी बैतूल

संगीत जगत की जीवित किंवदंती बन चुकीं भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर का आज जन्मदिन है. वह आज 91 साल की हो गई हैं. भारत सहित दुनिया में लता जी के करोड़ों चाहने वाले हैं. Learn about

Lata Mangeshkars fan Madanlal Gugnani
लता मंगेशकर के फैन मदनलाल गुगनानी

By

Published : Sep 28, 2020, 1:41 PM IST

Updated : Sep 28, 2020, 2:31 PM IST

बैतूल।बॉलीवुड सहित देश की सभी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर का आज जन्मदिन है, वे 91 साल की हो गई हैं. भारत सहित दुनिया में लता जी के करोड़ों चाहने वाले हैं, जिनमे कुछ ऐसे खुशनसीब फैंस भी हैं, जिनका लता जी से मिलने का सपना सच हुआ. लता जी के करोड़ों फैंस में एक ऐसे ही फैन मदनलाल गुगनानी हैं, जिन्होंने अपनी पूरी उम्र लता जी के गीतों का कलेक्शन करने में गुजारी है.

लता मंगेश्कर के सबसे बड़े फैन मदनलाल गुगनानी

लता जी के गीतों की पूरी लाइब्रेरी

आमला तहसील के रहने वाले मदनलाल गुगनानी ने बचपन से अब तक लता जी के गीतों की एक पूरी लाइब्रेरी तैयार की है. इनके पास लता जी के सुरीले गीतों से भरे दो हजार से ज्यादा ऑडियो कैसेट और 1400 से ज्यादा डीवीडी और 300 से ज़्यादा वीडियो का कलेक्शन हैं. इतना ही नहीं मदनलाल ने 2008 में लता जी से मुंबई स्थित उनके घर पर उनसे मुलाकात कर उन्हें साईं बाबा के भजनों की एक डीवीडी उपहार में दी थी.

लता मंगेश्कर के सबसे बड़े फैन मदनलाल गुगनानी

मुलाकात में लता जी ने दिया था तोहफा

70 साल के मदनलाल गुगनानी बतातें है कि बचपन में जब लता जी के गाने सुनते थे तो बस संगीत की देवी से मिलने की इच्छा जाग्रत हुई. साल 2008 में अचानक वो पल भी आ गया जब मदनलाल को जाने माने फिल्म समीक्षक अजातशत्रु के साथ मुंबई में लता जी से मिलने का मौका मिला. केवल मुलाकात ही नहीं हुई बल्कि लता जी ने मदनलाल को तोहफा भी दिया, जो आज मदनलाल के लिए एक बहुमूल्य धरोहर बन गई है.

लता जी को तोहफे में दी थी साईबाबा की कैसेट

कराची से भी आए लता जी के कलेक्शन

लता जी के सबसे बड़े फैंस में शुमार मदनलाल की लता जी के लिए दीवानगी देखकर दूसरे देशों में रहने वाले उनके रिश्तेदारों ने भी उनके लिए लता जी के गीतों के कलेक्शन भेजे हैं. यहां तक कि पाकिस्तान के कराची से भी उनके पास ऑडियो कैसेट आ चुके हैं.

लता मंगेशकर के फैन मदनलाल गुगनानी
Last Updated : Sep 28, 2020, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details