बैतूल।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोडाडोंगरी में लक्ष्य कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित की गई. बीएमओ डॉ संजीव शर्मा ने स्टॉफ नर्स एवं अस्पताल स्टॉफ की बैठक ली. बैठक में इनफेक्शन कंट्रोल क्लिनिकल सर्विसेस क्वालिटी मैनेजमेंट सपोर्ट सर्विस एवं बायोमेडिकल वेस्ट पर चर्चा की गई.
शिशु मृत्यु दर में कमी लाने होगा 'लक्ष्य' कार्यक्रम, नवजात और गर्भवर्ती महिलाओं को मिलेगी सुविधाएं
बैतूल में लक्ष्य कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित की गई. बैठक में बताया गया कि सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में सभी गर्भवती महिलाओं को मातृत्व देखभाल की सुविधा प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही कई तरह के लाभ दिए जाएंगे.
स्वास्थ्य विभाग की बैठक
बीएमओ डॉ संजीव शर्मा ने बताया कि अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रत्येक गर्भवती महिला और सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों में जन्म लेने वाले नवजात शिशु कई योजनाओं का लाभ दिया जाएगा, और लध्य कार्यक्रम से मातृत्व और नवजात अस्वस्थता और शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी, और प्रसूति व इसके तुरंत बाद की अवधि में देखभाल में सुधार होगा.साथ ही अब सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में सभी गर्भवती महिलाओं को सम्मानीय मातृत्व देखभाल की सुविधा प्रदान की जाएगी.