बैतुल।राम मंदिर पर विवाद खत्म होने से लोगों में खुशी का माहौल है. इसका एक नजारा बैतुल में देखने को मिला, जहां गुजरात से भेड़ लेकर आए चरवाहों ने राम मंदिर बनाए जाने की खुशी में सड़क पर बैठे आवारा पशुओं को लड्डू खिलाया.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से गुजरात के चरवाहे खुश, सड़क पर बैठे गायों पशुओं को खिलाए लड्डू - Laddus fed to cows
राम मंदिर पर विवाद खत्म होने से पूरे देश में खुशी का माहौल है. जिसके चलते गुजरात से भेंड़ लेकर आये चरवाहों ने राम मंदिर बनाये जाने की खुशी में सड़क पर बैठे आवारा पशुओं को लड्डू खिलाया.
गायों को खिलाया लड्डू
इन चरवाहों को गुरुनानक देव जी की जयंती पर इस बात का पता चला कि राम मंदिर के पक्ष में फैसला आया है. उनका कहना है कि अयोध्या में राम मंदिर बनाए जाने की सालों से मांगी गई उनकी मन्नत पूरी हुई है, जिससे वो बेहद खुश हैं.
जिसके चलते उन्होंने चिचोली कस्बे से 16 किलो लड्डू खरीद के सड़क पर बैठे मवेशियों को लड्डू खिलाए और अयोध्या में जल्द राम मंदिर बनने की आशा जताई.
Last Updated : Nov 13, 2019, 3:21 AM IST