बैतूल। क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज की महिलाओं द्वारा पर्यावरण सप्ताह के मौके पर अध्यक्ष और संरक्षक मंडल के सानिध्य में टिकारी आयुर्वेदिक अस्पताल परिसर में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर ग्रीन टाइगर टीम का विशेष सहयोग भी प्राप्त हुआ. संगठन की महिलाओं द्वारा ग्रीन टाइगर टीम को कोरोना वायरस से बचाव के लिए फेस मास्क भी वितरित किए गए. वहीं ग्रीन टाइगर टीम ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संतुलित वातावरण में जीवन और मानव समाज का विकास संभव है.
पर्यावरण सप्ताह: कुनबी समाज की महिलाओं ने किया पौधारोपण
पर्यावरण सप्ताह के तहत कुनबी समाज की महिलाओं ने पौधारोपण किया, ताकि वातावरण में सुधार हो सके. वहीं कोरोना वायरस से बचाव के लिए महिलाओं ने ग्रीन टाइगर टीम को फेस मास्क वितरित किए.
महिला संगठन अध्यक्ष ने सभी से अनुरोध किया कि पर्यावरण समस्या के समाधान के लिए सभी अपना-अपना सहयोग दें. दूषित पर्यावरण जीव-जंतुओं और मनुष्य को प्रभावित करता है. इसके लिए जरूरी है कि पौधारोपण कर वातावरण को सुगम बनाएं. कार्यक्रम में आयुष विभाग द्वारा महिला संगठन को त्रिकूट काढ़ा वितरित किया गया. महिला संगठन ने सभी का आभार भी व्यक्त किया.
बहरहाल लॉकडाउन के चलते लोग घरों में कैद थे, जिसकी वजह से पर्यावरण में काफी हद तक सुधार देखा गया, लेकिन इसे बरकरार रखने के लिए पौधारोपण एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.