बैतूल।हैहय क्षत्रिय कलचुरी कलार समाज ने सहस्त्रबाहु जयंती के अवसर पर शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किया. कलचुरी मंगल भवन में कोरोना शांति के लिए हवन किया गया. इसके बाद भगवान सहस्त्रबाहु जी की महाआरती की गई. इसके बाद जिला चिकित्सालय में जन्म लेने वाली बेटियों को चांदी के सहस्त्रबाहु लॉकेट भेंट किए गए. साथ ही माताओं को शाल-श्रीफल और पुष्पगुच्छ देकर नारी शक्ति अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
बेटियों के जन्म पर माताओं को नारी शक्ति सम्मान इस अवसर पर भगवान सहस्त्रबाहु के प्रतीक स्वरूप बेटियों के साथ ही जन्म लेने वाले बेटों को भी चांदी के लॉकेट भेंट किए गए. बच्चों की माताओं ने कहा कि यदि बेटी का जन्म हो जाए तो पूरा परिवार बेटों के लिए ताने मारता है, लेकिन यह पहला मौका है जब बेटियों के जन्म पर माताओं को नारी शक्ति सम्मान प्रदान किया गया है. यह कलार समाज की अभिनव पहल है.
समाज द्वारा कोविड 19, रक्तदान, पर्यावरण, बेटी बच्चों, जल संवर्धन, बेटी बचाओं, कलचुरी राजवंश आदि विषयों पर प्रतियोगिताएं अपने-अपने घर पर आयोजित की गई. जिसमें समाज के लोगों ने घर पर ही रहकर रंगोली व पेंटिंग प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया. समाज के द्वारा अभिनव पहल करते हुए उन बहुओं को अब सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अपने सास ससुर की सेवा करते हुए समाज में श्रेष्ठ उदहारण प्रस्तुत किया है. साथ ही अपने माता-पिता की सेवा पर भी उदहारण प्रस्तुत करने वाले दंपति को भी सम्मानित किया जाएगा.
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष रंजीत शिवहरे व नगर युवा अध्यक्ष शैलेन्द्र बिहारिया ने कहा कि समाज में बेटियों, नारी शक्ति को सम्मान दिलाने यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. समाज के कार्यकारी अध्यक्ष केके मालवीय व बिंदु मालवीय ने कहा कि समाज में नारी शक्ति को बढ़ावा देना ही उद्देश्य है.