मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिना कोरम घोड़ाडोंगरी नगर पंचायत निरस्त करने का लिया गया प्रस्ताव, 20 लोगों में हो गई ग्रामसभा - घोड़ाडोंगरी नगर पंचायत निरस्त करने का प्रस्ताव

बैतूल के घोड़ाडोंगरी के बासन्याढाना में बिना कोरम के ग्रामसभा का आयोजन किया गया, बिना कोरम के आयोजित की गई इस ग्राम सभा में मौजूद 20 से 25 लोगों ने घोड़ाडोंगरी को दिए गए नगर पंचायत के दर्जे को निरस्त करने का प्रस्ताव लिया है.

gramsabha
ग्रामसभा

By

Published : Oct 3, 2020, 1:43 PM IST

बैतूल। घोड़ाडोंगरी के बासन्याढाना में बिना कोरम के ग्राम सभा का आयोजन किया गया, इतना ही नहीं बिना कोरम के आयोजित किए गए. इस ग्राम सभा में मौजूद 20 से 25 लोगों ने घोड़ाडोंगरी को दिए गए नगर पंचायत के दर्जे को निरस्त करने का प्रस्ताव लिया है.

जबकि, घोड़ाडोंगरी के लोगों ने घोड़ाडोंगरी को नगर पंचायत का दर्जा देने के लिए कई प्रयास किए आंदोलन किए, उसके बाद घोड़ाडोंगरी को नगर पंचायत का दर्जा मिला. वहीं जिस ग्राम सभा में आज नगर पंचायत को निरस्त करने का प्रस्ताव लिया गया. उसी ग्राम सभा में कुछ माह पहले ही नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव लिया गया था, जिसके आधार पर शासन ने घोड़ाडोंगरी को नगर परिषद का दर्जा दिया.

ग्राम सभा में 20 प्रतिशत वोटरों का कोरम होना अनिवार्य था. बासन्याढाना क्षेत्र में करीब 600 वोटर हैं. इसके अनुसार ग्राम सभा का कोरम पूरा करने के लिए करीब 120 लोगों का इस ग्राम सभा में मौजूद होना अनिवार्य था, जिससे कि कोरम पूरा हो पाता. तभी इस ग्राम सभा का आयोजन किया जा सकता था, लेकिन ग्राम पंचायत के सचिव एवं प्रधान ने बिना कोरम के ही 20 से 25 लोगों के साथ ही ग्राम सभा संपन्न कर ली. इतना ही नहीं इस ग्राम सभा में घोड़ाडोंगरी नगर पंचायत को निरस्त करने का प्रस्ताव भी ले लिया गया, जो कि नियमों के अनुसार गलत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details