बैतूल। जिले के कांग्रेस विधायक निलय डागा के आवास समेत अन्य 6 स्थानों पर इनकम टैक्स की टीम ने दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रखी. विधायक एवं उनके परिजनों को इस दौरान घर से बाहर जाने की भी इजाजत नहीं दी गई. गुरुवार सुबह से ही विधायक और उनके परिजनों के मोबाइल इनकम टैक्स के अधिकारियों ने जब्त कर लिए हैं.
एक-दो दिन और जारी रह सकती है कार्रवाई
शुक्रवार सुबह से दोबारा टीम ने विधायक के कोठी बाजार स्थित आवास समेत खेड़ी सावली गढ़ मार्ग पर स्थित वेयरहाउस, बैतूल ऑयल मिल, सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल, भग्गूढाना स्थित बायोब्लिज में कागजों की छानबीन की है. इनकम टैक्स के अधिकारियों का कहना है कि यह पूरा मामला टैक्स चोरी से जुड़ा है इसलिए इस कार्रवाई में एक-दो दिन और लग सकते हैं. यही वजह है कि इनकम टैक्स के अधिकारी अब तक सामने आकर स्पष्ट बताने को तैयार नहीं हैं. सर्चिंग के बहाने इनकम टैक्स की टीम ने विधायक निलय डागा और उनके परिजनों के दस्तावेज समेत बैंक के लॉकरों की भी जांच कर रही हैं.