मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक के घर-दफ्तर पर दूसरे दिन भी IT की कार्रवाई जारी

बैतूल कांग्रेस विधायक निलय डागा के आधा दर्जन ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर की जा रही है, ऐसे में ये कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही, इस दौरान किसी को भी घर से बाहर जाने की इजाजत नहीं दी गई.

betul
कांग्रेस विधायक निलय डागा के घर छापा

By

Published : Feb 19, 2021, 9:30 PM IST

Updated : Feb 19, 2021, 11:04 PM IST

बैतूल। जिले के कांग्रेस विधायक निलय डागा के आवास समेत अन्य 6 स्थानों पर इनकम टैक्स की टीम ने दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रखी. विधायक एवं उनके परिजनों को इस दौरान घर से बाहर जाने की भी इजाजत नहीं दी गई. गुरुवार सुबह से ही विधायक और उनके परिजनों के मोबाइल इनकम टैक्स के अधिकारियों ने जब्त कर लिए हैं.

एक-दो दिन और जारी रह सकती है कार्रवाई

शुक्रवार सुबह से दोबारा टीम ने विधायक के कोठी बाजार स्थित आवास समेत खेड़ी सावली गढ़ मार्ग पर स्थित वेयरहाउस, बैतूल ऑयल मिल, सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल, भग्गूढाना स्थित बायोब्लिज में कागजों की छानबीन की है. इनकम टैक्स के अधिकारियों का कहना है कि यह पूरा मामला टैक्स चोरी से जुड़ा है इसलिए इस कार्रवाई में एक-दो दिन और लग सकते हैं. यही वजह है कि इनकम टैक्स के अधिकारी अब तक सामने आकर स्पष्ट बताने को तैयार नहीं हैं. सर्चिंग के बहाने इनकम टैक्स की टीम ने विधायक निलय डागा और उनके परिजनों के दस्तावेज समेत बैंक के लॉकरों की भी जांच कर रही हैं.

कई ठिकानों पर कार्रवाई

सूत्र बताते हैं कि बैतूल के अलावा महाराष्ट्र के सोलाहपुर, प्रदेश के सतना, देवास और मुंबई के मुख्य दफ्तर में भी आयकर की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही. इनकम टैक्स अधिकारी राजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि डागा ग्रुप के बैतूल समेत अन्य स्थानों पर सर्चिंग की गई है. सर्चिंग की कार्रवाई पूरी नहीं होने के कारण अभी जानकारी नहीं दे सकते हैं.

कांग्रेस विधायक के 15 ठिकानों पर IT का छापा

माना जा रहा है कि इस छापामार कार्रवाई से टैक्स चोरी के कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. इस कार्रवाई के बाद से फैक्ट्री संचालक के करीबियों में हड़कंप मच गया है. हालांकि इस कार्रवाई को लेकर आयकर विभाग की टीम अभी मीडिया से बात करने के लिए तैयार नहीं है. कार्रवाई के बाद ही पूरी जानकारी देने की बात कह रही है.

Last Updated : Feb 19, 2021, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details