मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर हुई चालानी कार्रवाई - Action on unlock rules violation in Betul

बैतूल में सोमवार को बाजार खुलने बाद तहसीलदार और उनकी टीम के द्वारा बाजारों का दौरा किया गया और ऐसे में जो अनलॉक-1 के नियमों का उल्लंघन करता पाया गया, उन पर कार्रवाई की गई.

Betul
Betul

By

Published : Jun 9, 2020, 9:21 AM IST

Updated : Jun 9, 2020, 6:34 PM IST

बैतूल। अगर आप बाजार जा रहे हैं और मास्क नहीं पहना है, तो सावधान हो जाइए, आप बिना मास्क के घूम रहे हैं तो आपका चालान कट सकता है. बैतूल में प्रशासन ने बिना मास्क लगाए घूमने वालों पर सख्ती बरतना शुरू कर दी है. सोमवार को तहसीलदार और उनकी टीम ने बैतूल के व्यस्ततम मार्केट कोठी बाजार में कार्रवाई करते हुए बाइक सवारों के चालान काटे, जिन्होंने मास्क नहीं पहना था और चालान काटने के बाद उन्हें मास्क भी दिया गया.

मास्क नहीं पहनने पर कार्रवाई

इसके बाद बाजार की उन दुकानों पर कार्रवाई की गई जहां पर ग्राहकों की भीड़ थी और दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग जा पालन नहीं कर रहे थे. इसके अलावा ऐसी दुकानें जिनके स्टाफ ने मास्क नहीं पहने थे, उन दुकानों पर कार्रवाई करते हुए एक हजार से लेकर पांच हजार तक के चालान काटे गए.

दुकानों पर भी कार्रवाई

दरअसल देश में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या के मद्देनजर प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. अनलॉक-1 के बाद दी गई छूट में दुकानदारों को कुछ नियमों का पालन करना है, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग अनिवार्य है. इसी को लेकर प्रशासन की टीम ने जिले में अभियान शुरू कर दिया है. ये अभियान शहर मुख्यालय के सभी बाजारों में चलाया जाएगा.

Last Updated : Jun 9, 2020, 6:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details