बैतूल। जिले में व्यापारियों की शिकायत पर तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा और आरईएस विभाग के इंजीनियर ने दुर्गा चौक की दुकानों का निरीक्षण किया, जहां जांच रिपोर्ट आने के बाद निर्णय लिया जाएगा. इस दौरान वीडियोग्राफी भी की गई. वहीं अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट के बाद ही निर्णय लिया जाएगा. बताया गया था कि यह कई दुकानें जर्ज हो रही है. जिससे हादसे का डर बना रहता है.
2016 में पीडब्ल्यूडी ने भी की थी जांच
दुर्गा चौक की जर्जर दुकानों की स्थिति को लेकर 2016 में भी पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा दुकानों का मुआयना और निरीक्षण किया गया था. इसको लेकर रिपोर्ट भी तैयार किया गया था, जिसमें विभाग के अधिकारियों ने जर्जर बिल्डिंग घोषित करते हुए डिस्मेंटल करने की अनुशंसा की थी.
पुरानी को तोड़कर नई बनाकर दी जाए दुकान
निरीक्षण करने आए अधिकारियों ने उपस्थित लोगों से चर्चा की, तो लोगों ने कहा कि बिल्डिंग की स्थिति खराब है, जिसे तोड़कर नई दुकान बनाई जाए. इस संबंध में दुकानदारों से पुराना किराया और आर्थिक सहयोग लिया जाए.