मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूलः व्यापारियों की शिकायत पर प्रशासन ने किया दुकानों का निरीक्षण, जांच रिपोर्ट के बाद होगा फैसला - Inspection of shops on traders complaint

बैतूल में व्यापारियों की शिकायत पर तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा और आरईएस विभाग के इंजीनियर ने दुकानों का निरीक्षण किया. जहां जांच के बाद ही दुकानों पर कार्रवाई की जाएगी.

Inspection of shops on traders complaint
दुकानों का निरीक्षण

By

Published : Sep 29, 2020, 12:28 AM IST

बैतूल। जिले में व्यापारियों की शिकायत पर तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा और आरईएस विभाग के इंजीनियर ने दुर्गा चौक की दुकानों का निरीक्षण किया, जहां जांच रिपोर्ट आने के बाद निर्णय लिया जाएगा. इस दौरान वीडियोग्राफी भी की गई. वहीं अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट के बाद ही निर्णय लिया जाएगा. बताया गया था कि यह कई दुकानें जर्ज हो रही है. जिससे हादसे का डर बना रहता है.

2016 में पीडब्ल्यूडी ने भी की थी जांच

दुर्गा चौक की जर्जर दुकानों की स्थिति को लेकर 2016 में भी पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा दुकानों का मुआयना और निरीक्षण किया गया था. इसको लेकर रिपोर्ट भी तैयार किया गया था, जिसमें विभाग के अधिकारियों ने जर्जर बिल्डिंग घोषित करते हुए डिस्मेंटल करने की अनुशंसा की थी.

पुरानी को तोड़कर नई बनाकर दी जाए दुकान

निरीक्षण करने आए अधिकारियों ने उपस्थित लोगों से चर्चा की, तो लोगों ने कहा कि बिल्डिंग की स्थिति खराब है, जिसे तोड़कर नई दुकान बनाई जाए. इस संबंध में दुकानदारों से पुराना किराया और आर्थिक सहयोग लिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details