बैतूल।भारतीय रेलवे ने 24 फरवरी तक पंचवेली एक्सप्रेस एवं भंडारकुंड-छिंदवाड़ा-बैतूल एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है. ट्रेनों के रद्द होने के कारण बैतूल जिले के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इस बारे में रेलवे के मुख्य यातायात निरीक्षक बैतूल, अशोक कटारे ने बताया कि रतलाम मंडल में इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलवे ने ट्रेनों को रद्द किया है. इसी के चलते बैतूल में रुकने वाली इंदौर-छिंदवाड़ा-भंडारकुंड-पंचवेली एक्सप्रेस को रेलवे ने रद्द कर दिया है. यह ट्रेन 24 फरवरी तक रद्द रहेगी. पंचवेली एक्सप्रेस का बैतूल सहित जिले के आमला, घोड़ाडोंगरी, बोरदेही और मरामझिरी में स्टापेज है। इसके साथ ही बैतूल छिंदवाड़ा भंडारकुंड एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है। वहीं, जबलपुर से अमरावती जाने वाली जबलपुर अमरावती ट्रेन को 12 फरवरी को अमरावती की जगह केवल नागपुर तक ही चलाया जाएगा.
MP: रेल बजट में मध्यप्रदेश के हिस्से में 13607 करोड़ का बजट, WCR को मिले 8 हजार 874 करोड़
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
- 19344 भंडारकुंड_ छिंदवाड़ा_ इंदौर -- पंचवेली एक्सप्रेस 11 फरवरी से 24 फरवरी तक रद्द रहेगी.
- 09590 भंडारकुंड_ छिंदवाड़ा _बैतूल-- एक्सप्रेस 11 फरवरी से 24 फरवरी तक रद्द रहेगी.
- 09589 बैतूल_ छिंदवाड़ा _भंडारकुंड- एक्सप्रेस 11 फरवरी से 24 फरवरी तक रद्द रहेगी
- 19343 इंदौर _ छिंदवाड़ा _भंडारकुंड -पंचवेली एक्सप्रेस 10 फरवरी से 23 फरवरी तक रद्द रहेगी.