मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल: भारतीय किसान संघ ने 13 सूत्रीय मांगों को लेकर सैंपा ज्ञापन - भारतीय किसान संघ

भारतीय किसान संघ के बैनर तले 13 सूत्री मांगों को लेकर बैतूल जिले के किसानों ने आज जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. पढ़िए पूरी खबर...

Farmers submitted memorandum to administration
किसानों ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jun 26, 2020, 4:22 AM IST

बैतूल। भारतीय किसान संघ के बैनर तले 13 सूत्री मांगों को लेकर बैतूल जिले के किसानों ने आज जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी केंद्र पर भेचे हुए उपज का भुगतान जल्द कराने की सरकार से मांग की है. ज्ञापन में भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने किसानों की वर्तमान समस्याओं से हो रही परेशानियों को लेकर प्रशासन को अवगत कराया हैं. जिसमें उन्होंने जल्द से जल्द किसानों की समस्या के निराकरण करने की मांग की है.

किसानों ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान जब लोग अपने घरों में कैद थे. ऐसे संकट की घड़ी में किसान क्षेत्र में अपना काम कर रहा था. लॉकडाउन के दौरान किसानों ने प्रशासन से छूट मिलने पर किसानों ने लोगों के घरों तक सब्जियां तक पहुंचाई हैं, लेकिन आज वही किसान हर स्तर पर परेशान हैं.

किसान संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रशासन और सरकार की जिम्मेदारी है कि वे आगे आकर किसानों की समस्या का निराकरण करें. कई किसान ऐसे हैं, जिन की उपज खरीद केंद्र पर नहीं खरीदी गई है. वह किसान अपना गेहूं मंडी में 1500 से 1700 में बेचने को मजबूर हैं. जिन्हें 200 से लेकर 400 रुपए तक की हानि हो रही है. ऐसे किसानों को सरकार आर्थिक घाटे की पूर्ति करें. उन्होंने कहा कि जिन किसानों को गेहूं का मैसेज आने के बाद लाइन में लगकर अपना टोकन लेकर माल तोलवाया. लेकिन सॉफ्टवेयर ठीक से काम नहीं करने के कारण किसानों की बिलिंग नहीं हो पाई है. उनका भी तत्काल भुगतान होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details