बैतूल। शहर में प्रदेश के पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने पुलिस परेड ग्राउंड पर तिरंगा फहराया. उन्होंने बारिश के दौरान ही परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. बारिश के चलते ग्राउंड पर पानी भरने के बावजूद मुख्य समारोह में बच्चों ने अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी.
बैतूल में मंत्री सुखदेव पांसे ने किया ध्वजारोहण, शिक्षा स्तर सुधारने का लिया संकल्प - पीएचई मंत्री
शहर में प्रदेश के पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने पुलिस परेड ग्राउंड पर तिरंगा फहराया. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये.
बैतूल में मंत्री सुखदेव पांसे ने किया ध्वजारोहण
परसवाड़ा में विधायक रामकिशोर कावरे ने फहराया तिरंगा
बालाघाट के नक्सल प्रभावित परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के मुख्यालय पर क्षेत्रीय विधायक रामकिशोर कावरे ने ध्वजारोहण किया. .रामकिशोर कावरे ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने क्षेत्र में जितने भी हाईस्कूल और हायर सेकेण्ड्री स्कूल हैं उन स्कूलों में शिक्षा के स्तर को सुधारने का संकल्प लिया है.