बैतूल।शुक्रवार को सांसद सुविधा केंद्र का शुभारंभ किया गया. दूर दराज क्षेत्र से आने वाले ग्रामीणों व अन्य नागरिकों को सांसद से मिलने के लिए कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था. आम लोगों की समस्याओं का समय पर समाधान हो सके, इसके लिए सांसद सुविधा केंद्र को शुरू किया गया है. इस मौके पर बैतूल-हरदा सांसद दुर्गा दास उइके सहित कई भाजपा पदाधिकारी और अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पूजन कर शुभारंभ किया गया.
अंतिम व्यक्ति तक केंद्र की योजना का लाभ देना संकल्प
केंद्र की महत्वता के बारे में सांसद दुर्गादास उइके ने बताया कि यहां पर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक आमजनों की समस्याओं को सुनकर उनके निदान के लिए जरुरी कदम उठाए जाएंगे. ताकि शासन की सभी योजनाओं का लाभ सभी को मिल सके. सांसद दुर्गादास उइके जिले के पहले सांसद हैं जिन्होंने सांसद सुविधा केंद्र शुरू किया है. पूर्व सांसद व भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने बताया कि इससे पहले जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन में जनप्रतिनिधि व संगठन के अन्य पदाधिकारी निश्चित समय में मौजूद रहकर नागरिकों की परेशानियों को दूर करने का काम करते रहे हैं. वहीं केंद्र की बीजेपी सरकार की योजनाओं को पूरा करने के लिए कार्यालय में खुद सांसद मौजूद रहेंगे.