बैतूल। उमरिया में नल-जल योजना स्वीकृत है. इसके लिए पाइप लाइन बिछा दी गई है. नल-जल योजना के तहत दो ट्यूबवेल भी खनन किए गए हैं. लेकिन अब तक टंकी और संपवेल का निर्माण नहीं कराया गया. गांव में आधे घंटे पानी की सप्लाई की जाती है. कई घरों तक तो पानी पहुंच ही नहीं पाता है. इसके चलते कांग्रेस नेता महेन्द्र सिंह परमार के नेतृत्व में गांव के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया.
भीषण गर्मी में पानी को जूझ रहे :गांव की कांति चौहान, अनिता कुशवाह, गीता कुशवाह ने बताया एक तरफ तपिश भरी गर्मी तो दूसरी तरफ जलसंकट के कारण लोगों को पीने योग्य पानी मिलना भी मुहाल हो गया है. नलजल योजना का हाल काफी बुरा है और इसका सही लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीणों ने नल-जल योजना का लाभ लोगों को दिलाने की मांग की है. ग्रामीण महेन्द्र सिंह चौहान, राजेश सिंह कुशवाह, सोहन सिंह कुशवाह, दयाल चौहान, राजेश पटेल, रूप सिंह चौहान, जितेंद्र शर्मा ने बताया गांव में वर्षों से पानी की समस्या है. आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा पानी की समस्या का हल नहीं किया गया.