बैतूल। बैतूल जिले के मुलताई शहर में एक नगर पालिका कर्मचारी से उसके ही साथी द्वारा उधार दिए रुपए के बदले मनमानी वसूली किए जाने का मामला सामने आया है. रिटायर नगर पालिका कर्मचारी ने पत्नी के इलाज के लिए नगर पालिका के ही कर्मचारी से 2 लाख रुपए उधार लिए थे. इसके बदले में नगर पालिका कर्मचारी ने 41 लाख रुपए ब्याज सहित वसूल लिए.
पुलिस ने दी जानकारी :पत्रकार वार्ता में डीएसपी पल्लवी गौर और टीआई सुनील लाटा ने बताया कि मुन्नालाल रगड़े निवासी राजीव गांधी वार्ड मुलताई (64 साल) रिटायर्ड नगर पालिका कर्मचारी है. उन्होंने पत्नी के इलाज के लिए वर्ष 2002 में राजा चंडालिया निवासी गांधी वार्ड मुलताई से 2 लाख उधार लिए थे. इसके बाद मुन्नालाल ने राजा को नगद 7 लाख रुपए दिए. वहीं अपने वेतन से चेक के माध्यम से वर्ष 2007 से 2019 तक प्रतिमाह 24000 रुपए दिए.