बैतूल।जनप्रतिनिधियों के हवा-हवाई विकास के दावों को सुनकर तो ऐसा लगता है कि अब कहीं भी किसी सुविधा की जरा भी जरूरत ही नहीं रह गई है. लेकिन शहरों से हटकर आसपास के ग्रामीण अंचलों पर ही निगाहें घुमा ली जाए तो इन दावों की हकीकत सामने आ जाती है. स्थिति यह है कि आज भी कई ग्रामवासियों को गांव तक पक्की सड़क मुहैया नहीं हो पाई है. बदहाली का आलम यह है कि छोटे-छोटे बच्चे तक सुरक्षित स्कूल पहुंचने की स्थिति में नहीं हैं. कहीं उन्हें बिना पुल वाले नदी-नाले पर करके जान का खतरा उठाते हुए स्कूल जाना पड़ रहा है तो कहीं घुटनों भर पानी और कीचड़ से लथपथ होकर.
मांडवी में दो साल में नहीं बन पाई पुलिया :बदहाली की ये तस्वीर है बैतूल जिले के आठनेर ब्लॉक के ग्राम मांडवी की है. यहां गांव के पास नाले पर दो साल से पुलिया बन रही है. यह अभी तक पूरी नहीं हुई. आवाजाही के लिए ठेकेदार ने जो एप्रोच रोड बनाई थी, वह भी पिछले दिनों आई बाढ़ में बह गई. उसका सुधार करवाने में किसी की भी रुचि नहीं है. इस हालत में नाला पार करते हुए 10 दिन पहले गांव का एक 35 साल का व्यापारी बह चुका हैय इसी नाले को पार करके रोजाना सौ से अधिक बच्चों को स्कूल जाना होता है. अब रोज पालक यहां मौजूद रहकर बच्चों को नाला पार करा रहे हैं.
हमेशा बना रहता है हादसे का डर :बारिश में यदि कभी किसी कारण से किसी बच्चे के पालक नहीं आ पाए तो वह हादसे का शिकार हो सकता हैं. यही नहीं समूह में बच्चों को नाला पार करवाते समय अचानक बाढ़ आ जाए तो भी बड़ा हादसा हो सकता है. इन सबकी किसी को चिंता नहीं है. एक युवक के बह जाने के बाद भी ना एप्रोच रोड सुधारने की सुध पंचायत ने ली, ना जनपद ने और ना ही ग्रामीण यांत्रिकी विभाग ने. ग्रामीण तल्ख अंदाज में सवाल करते हैं कि अधिकारी यहां और कितने लोगों के बहने का इंतजार कर रहे हैं ?
28 करोड़ का स्कूल बना लेकिन रोड नहीं :बदहाली की दूसरी तस्वीर बैतूल जिले के चिचोली ब्लॉक के नेशनल हाईवे पर बसे ग्राम जोगली की है. यहां ग्रामीण अंचल की बालिकाओं को उत्कृष्ट शिक्षा और खेल सुविधाएं देने शासन ने 28 करोड़ की लागत से कन्या शिक्षा परिसर बनाया है. करोड़ों का यह परिसर तो बन गया है, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए सुव्यवस्थित मार्ग आज तक नहीं बन पाया है. ऐसे में कन्या परिसर जाने वाले बच्चों और शिक्षक-शिक्षिकाओं को घुटने भर पानी भरे मार्ग से होकर जाने को मजबूर होना पड़ रहा है. इसी तरह किसानों को भी अपने खेत इसी मार्ग से होकर गुजरना पड़ रहा है. मार्ग पर अधिक पानी आ जाने के कारण आवागमन अवरुद्ध हो जाता है.