बैतूल।बैतूल शहर से सटे चिखलार क्षेत्र के जंगल में स्थित लालिया पहाड़ पर एक युवक और युवती के शव मिले हैं. दोनों के शव एक ही चुनरी से फांसी पर लटके मिले. सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची है. दोनों की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
आसपास के थानों से जानकारी ली :बैतूल टीआई अपाला सिंह ने बताया कि इस संबंध में सूचना मिली थी. मौका मुआयना किया गया. एफएसएल टीम को भी बुलवाया गया है. अभी एफएसएल टीम द्वारा मौके पर जांच की जा रही है. जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. उन्होंने बताया कि दोनों के शव पेड़ पर एक ही चुनरी से लटके मिले हैं. दोनों की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है. आसपास के सभी थानों से जानकारी देकर गुमशुदा लोगों की जानकारी जुटाई गई है. फिलहाल आसपास कहीं युवक और युवती की गुमशुदगी दर्ज होने की जानकारी नहीं मिल पाई है. जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.