बैतूल। छत्तीसगढ़ के युवक से बदमाशों ने अड़ीबाजी की. युवक ने जब रुपए नहीं दिए तो उस पर पेट्रोल उड़ेल दिया और आग लगा दी. युवक का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. बदमाश अज्ञात हैं. पुलिस पता लगा रही है कि ये बदमाश कौन हैं और कहां के रहने वाले हैं.
भोपाल से बैतूल आया था युवक :बैतूल में छत्तीसगढ़ के कोरिया निवासी 27 साल का राजू सिंह भोपाल से बैतूल आया था. रात्रि में राजू सिंह शादी देखकर बस स्टैंड जा रहा था. इसी दौरान बारस्कर कॉलोनी में उसे तीन युवकों ने रोका और रुपए मांगे. राजू के पास रुपए नहीं होने पर तीनों ने उसके साथ मारपीट कर उस पर पेट्रोल डाल दिया. और आग लगा दी. गंभीर रूप से झुलसे युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.