बैतूल। मुलताई से दो मामले सामने आया हैं, जहां खड़कवार गांव स्थित पारबिरोली रोड पर एक अवैध सागौन से भरी पिकअप बाढ़ की चपेट में आने से बह गई, जिसमें 5 सागौन की चरपटें रखी थीं. घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी, जिसके बाद रेंजर अमित साहू सहित वन अमले ने पहुंचकर क्रेन की मदद से पिकअप को बाहर निकाला.
इस संंबंध में रेंजर अमित साहू ने बताया कि पांच सागौन की चरपटें पिकअप में पाई गईं, जबकि 16 चरपटें पानी में बहते हुए मिलीं. इस हिसाब से 21 चरपटें 0.807 घन मीटर जब्त कर ली गई हैं. वहीं अज्ञात आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
उन्होंने कहा कि अगर पिकअप बाढ़ के पानी में नहीं बहती तो वाहन को पकड़ पाना मुश्किल हो जाता. हालांकि पिकअप में रखी सागौन की चरपटें की पूरी जांच की जा रही है. फिलहाल चरपटें जब्त कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. जिले सहित प्रभात पट्टन क्षेत्र में इन दिनों लगातार सागौन माफियाओं द्वारा तस्करी की जा रही है. बीते दिनों प्रभात पट्टन के सिवनपानी में भी बड़ी मात्रा में सागौन की चरपटें वन अमले ने जब्त की थीं.