बैतूल। नीमझिरी गांव में एक महिला की हत्या के बाद उसका शव जमीन में दफनाने का मामला सामने आया है. दरअसल, पति-पत्नी का आपस में से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. पति ने उसकी मारपीट कर हत्या कर दी. शव को घर के पीछे जमीन में दफना दिया. इसके बाद उसने जहर पी लिया. गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने तहसीलदार और एसपी की मौजूदगी में गड्ढे से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
पत्नी की हत्या कर शव को दफनाया: मुलताई एसडीओपी पल्लवी कौर ने बताया कि घटना आमला थाना क्षेत्र के ग्राम निमझिरी की है. सालिकराम उइके की पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. शुक्रवार को सालिकराम ने अपनी पहली पत्नी की हत्या कर दी, और घर के पास ही गड्ढा खोदकर शव को दफना दिया. इसके बाद शुक्रवार को उसने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. पत्नी की हत्या करने और उसका शव दफन करने के मामले का खुलासा सालिकराम की संदिग्ध गतिविधि और पत्नी के गायब होने से हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी सिमाला प्रसाद एवं डीएसपी पल्लवी गौर ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. इसके साथ ही एसपी ने सालिकराम की पहली पत्नी भागवंती बाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह घटना के समय शादी में बाहर गई थी. एसपी और तहसीलदार प्रभात मिश्र की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला गया है. ( Betul police took out dead body)