बैतूल।घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के पातरी गांव में हुई महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे में ही सुलझा ली है. पुलिस ने अंधे कत्ल का रविवार को खुलासा किया है. पत्नी के खाना नहीं बनाने पर पति ने लाठियों से पीट-पीटकर कर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
चिचोली थाना प्रभारी दीपक पाराशर ने बताया कि पातरी गांव में महिला की हत्या के मामले में पति ही आरोपी निकला है. शुक्रवार रात आरोपी पति भैयालाल इवने शराब पीकर घर आया और पत्नी से खाना मांगने लगा. पत्नी ने खाना नहीं बनाया था. इस पर दोनों में विवाद हो गया और विवाद में पति ने पत्नी की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. पुलिस को गोबर में पुता हुआ महिला का शव मिला था. पीएम रिपोर्ट में अंदरूनी चोट होने व लीवर फट जाने से महिला की मौत होना बताया गया है. महिला की पीट-पीट कर हत्या करने की बात सामने आई थी.
पत्नी ने खाना नहीं बनाया तो पति ने उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार - पति ने की हत्या
बैतूल में पत्नी के खाना नहीं बनाने पर पति ने लाठियों से पीट-पीटकर कर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पति भैयालाल इवने शराब पीकर घर आया और पत्नी से खाना मांगने लगा. पत्नी ने खाना नहीं बनाया था. इस पर दोनों में विवाद हो गया था.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
इस पर महिला के पति को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी. पूछताछ में पति ने हत्या करना कबूला हैं. आरोपी पति पर हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी पति ने पत्नी की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी इसके बाद साक्ष्य मिटाने के लिए आरोपी ने शव पर गोबर पोत दिया था. शव पर गोबर पोतकर साक्ष्य मिटाने का प्रयास किये जाने की वजह से धारा 201 भादवि का भी इजाफा किया गया है.