बैतूल।कहा जाता है कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी होती है. बढ़ते डीजल-पेट्रोल के दाम से आम जनता परेशान है. महंगाई की मार ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. तो विपक्ष लगातार विरोध प्रदर्शन भी कर रहा है. इन परेशानियों में फंसा आम आदमी बचने के नए-नए तरीके खोज रहा है. बैतूल के मुलताई में रहने वाले एक युवक ने नया अविषकार कर अपनी पुरानी बाइक को हाइब्रिड बाइक में तब्दील कर दिया है. दरअसल इसे हाइब्रिड इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि यह बाइक पेट्रोल के साथ-साथ बैटरी से भी चलेगी. इस बाइक में कई तरह की मशीन और बैटरी लगाई गई है. बाइक में 60 वोल्ट की मोटर और 50 एंपियर की बैटरी लगाई गई है. इस बैटरी से निकलने वाले करंट को कंट्रोल करने के लिए कंट्रोलर भी लगाया गया है.
बिना पेट्रोल के कैसे चलेगी 125 किलोमीटर बाइक ?
बैतूल जिले में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों को देखकर एक व्यक्ति ने अपनी पुरानी बाइक को हाइब्रिड कर लिया है. बाइक को पेट्रोल और बैटरी दोनों से चलाया जा सकता है.
अब कोरोना से बचाएगा कुकर ! पुलिस ने कुकर से किया भाप लेने का इंतजाम
पेट्रोल से चलने पर बैटरी होगी रिचार्ज
इस बाइक की खास बात यह है कि जब बैटरी खत्म हो जाती है तो पेट्रोल पर चलने पर बैटरी वापस चार्ज होने लगती है. वहीं एक बार बैटरी चार्ज करने पर बाइक 125 किलोमीटर तक चलती है. साथ ही बाइक बनाने वाले युवक का कहना है कि दस किलोमीटर तक पेट्रोल से बाइक को चलाने पर बैटरी फिर चार्ज हो जाएगी. आपको बता दें कि जहां बाजार में इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत लगभग एक लाख रुपए बताई जा रही है, तो ऐसे में यह बाइक एक किफायती विकल्प हो सकता है. बाइक को बनाने में सिर्फ 60 हजार रुपए का खर्च आया है.