बैतूल। जिला अस्पताल में एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां देर रात एक बुजुर्ग, जहरीले सांप को डिब्बे में लेकर जिला अस्पताल पहुंच गया. सांप को देखकर महिला वार्ड में हड़कंप मच गया. कोबरा सांप ने एक महिला को काट लिया था जिसके बाद परिजन सांप को डिब्बे में बंद कर उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे.
महिला को काटने पर कोबरा सांप लेकर परिजन पहुंचे अस्पताल, स्टाफ सांप के साथ लेता रहा सेल्फी
बैतूल के जिला अस्पताल में उस समय हड़कंप में मच गया जब एक व्यक्ति अपने साथ एक कोबरा सांप को लेकर पहुंचा.
साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के उम्मरबेरा गांव में रहने वाली कम्बी बाई को कोबरा सांप ने काट लिया था. घबराए परिजन महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आये. परिजनों ने कोबरा सांप को भी डिब्बे में कैद कर अस्पताल लेकर पहुंचे. इस दौरान महिला का इलाज तो डॉक्टरों ने कर दिया लेकिन परिजन रात भर कोबरा को अपने पास ही रखे रहे. डिब्बे में बंद कोबरा सांप, स्टाफ और अन्य लोगों के लिए कौतूहल काल विषय बना रहा. इस दौरान अस्पताल स्टाफ का कोबरा सांप के साफ सेल्फी लेते नजर आए.
मामले में प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आई है. किसी ने भी इस वाकये को गंभीरता से नहीं लिया. गनीमत रही कि सांप डिब्बे के बाहर नहीं आ सका नहीं तो वह किसी के लिए भी खतरा साबित हो सकता था.