बैतूल। जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भौंरा में सोमवार सुबह करीब 5 बजे गोवंश सेवकों ने एक पिकअप को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. इसमें 6 गोवंश भरे थे. आरोपियों को पकड़कर जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने भौंरा पुलिस चौकी में निकलने के लिए 500 रुपये दिए हैं.
भौंरा चौकी क्रॉस करने के लिए 500 रुपये दिए :वाहन को पकड़ने के इस कार्य में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया. वाहन में 6 गोवंश भरे गए थे. वाहन और आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द किया गया है. पुलिस ने पिकअप में गोवंश ले जा रहे आरोपियों के खिलाफ गोवंश अधिनियम का मामला दर्ज कर वाहन जब्त कर लिया. गोवंश सेवकों ने आरोपियों को पकड़ने के बाद उनसे पूछताछ की और इसका वीडियो भी बनाया. आरोपियों ने बताया कि वे होशंगाबाद के बाबई से गोवंश ला रहे हैं. पूछताछ के दौरान ही आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने भौंरा चौकी क्रॉस करने के लिए वहां चौकी में 500 रुपये दिए.