मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गोवंश की तस्करी करने वालों को हिंदू संगठनों ने पकड़ा तो बोले पुलिस को हमने रिश्वत दी - बैतूल में गायों की तस्करी में गिरफ्तार

मध्यप्रदेश में गौ तस्करी के मामले नहीं रुक रहे हैं. पुलिस लगातार कार्रवाई करती है लेकिन रिश्वत के दम पर ये खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा. बैतूल में ऐसा ही मामला सामने आया जिसमें तस्करों ने पुलिस को रिश्वत देने का खुलासा किया. (smuggling cows in Betul)

Cow smuggling in Betul
बैतूल में गौ तस्कर पकड़े

By

Published : Mar 28, 2022, 3:43 PM IST

बैतूल। जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भौंरा में सोमवार सुबह करीब 5 बजे गोवंश सेवकों ने एक पिकअप को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. इसमें 6 गोवंश भरे थे. आरोपियों को पकड़कर जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने भौंरा पुलिस चौकी में निकलने के लिए 500 रुपये दिए हैं.

भौंरा चौकी क्रॉस करने के लिए 500 रुपये दिए :वाहन को पकड़ने के इस कार्य में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया. वाहन में 6 गोवंश भरे गए थे. वाहन और आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द किया गया है. पुलिस ने पिकअप में गोवंश ले जा रहे आरोपियों के खिलाफ गोवंश अधिनियम का मामला दर्ज कर वाहन जब्त कर लिया. गोवंश सेवकों ने आरोपियों को पकड़ने के बाद उनसे पूछताछ की और इसका वीडियो भी बनाया. आरोपियों ने बताया कि वे होशंगाबाद के बाबई से गोवंश ला रहे हैं. पूछताछ के दौरान ही आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने भौंरा चौकी क्रॉस करने के लिए वहां चौकी में 500 रुपये दिए.

एमपी में रोजाना 40 लोग कर रहे हैं आत्महत्या, युवाओं की तादाद सबसे ज्यादा, राज्य के पास नहीं है डेडीकेटेड हेल्पलाइन

गुना में दो कंटेनरों से बरामद हुए थे गाय के 96 बछड़े बरामद : करीब दो साल गुना जिले में धरनावदा पुलिस ने गायों से भरे दो कंटेनर को पकड़े थे. बरामद कंटेनरों में 96 बछड़े भरे हुए थे. जिसमें दम घुटने की वजह से दो बछड़ों की मौत हो गई थी. मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने रुठियाई चौकी के समीप जब कंटेनर्स को रुकने का इशारा किया तो कंटेनर चालकों ने वाहनों को रोकने के बजाए उसकी गति बढ़ा दी. पुलिस ने जब इन वाहनों का पीछा किया तो वो पगारा स्थित टोल बैरियर को तोड़ते हुए आगे निकल गए. हालांकि पुलिस ने आगे चलकर दो कंटेनरों को जब्त कर लिया. हालांकि दोनों वाहन चालक भागने में सफल हो गए. पुलिस सभी बछड़ों को लेकर धीरपुर स्थित गौशाला पहुंची. जहां सभी बछड़ों को गौशाला संचालकों की देखरेख में छोड़ दिया गया था. (smuggling cows in Betul)

ABOUT THE AUTHOR

...view details