बैतूल। देश भर में हिंदी दिवस का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया. इसी कड़ी शहर के शासकीय महाविद्यालय में भी 14 सिंतबर यानी सोमवार को हिंदी दिवस मनाया गया. इस मौके पर डॉक्टर राव झरबड़े ने हिंदी के राष्ट्रीय सम्मान और रोजमर्रा जीवन में उपयोगिता के विषय में बताया.
बैतूल: शासकीय महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया हिंदी दिवस - Hindi dieas celebrated
हिंदी दिवस के अवसर पर बैतूल के शासकीय महाविद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने हिंदी भाषा की महत्ता की जानकारी दी. पढ़िए पूरी खबर...
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रभारी प्राचार्य डॉ. देवी सिंह सिसोदिया ने विस्तार पूर्वक हिंदी के उद्गम-उद्भव विकास और वर्तमान स्वरूप की चर्चा करते हुए हिंदी को संप्रेषण का सशक्त माध्यम बताया. इसके साथ ही राष्ट्रभाषा हिंदी से उत्पन्न प्रयोजनमूलक हिंदी को तकनीकी के क्षेत्र में अग्रणी बताया.
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अजय कुमार चौबे ने किया. इस दौरान डॉ. यासमीन जिया, डॉ. नंदकिशोर पवार, सहायक प्राध्यापक हेमंत निरापुरे, सहायक प्राध्यापक कौशल किशोर कुशवाहा, सहायक प्राध्यापक राकेश सिंह सिसोदिया सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा.