मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ताप्ती नदी में उफान से बैतूल सहित बुरहानपुर में हाई अलर्ट, निचली बस्तियों को खाली करने के निर्देश - instructions to go to safe places

ताप्ती का जलस्तर बढ़ने बैतूल सहित बुरहानपुर जिले में भी हाईअलर्ट जारी कर निचली बस्तियों को खाली करने के निर्देश दिए है.

ताप्ती उफान पर, बैतुल और बुरहानपुर में हाई अलर्ट जारी

By

Published : Aug 25, 2019, 12:25 PM IST

बैतुल। जिले में लगातार हो रही बारिश से चन्दोरा और पारसडोह डैम का जलस्तर बढ़ गया है. दोनों डैम के गेट खोले जाने से ताप्ती नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. नदी किनारे बसे जिले के दर्जनों गावों में हाई अलर्ट जारी कर सभी को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश जारी किए गए है.

ताप्ती नदी में उफान से बैतूल सहित बुरहानपुर में हाई अलर्ट

बता दें कि ताप्ती का जलस्तर बढ़ने से बैतूल सहित बुरहानपुर जिला बुरी तरह प्रभावित हुआ है. चन्दोरा डैम के 8 गेट आधा-आधा फीट खोले गए है, जिससे 34.22 क्युसेक मीटर प्रति सेकेंड और पारसडोह डैम के 6 गेट आधा-आधा फीट तक खोले गए है, जिससे 375 क्युसेक मीटर प्रति सेकंड के हिसाब से पानी छोड़ा जा रहा रहा है.

बता दें कि बैतूल जिले में पिछले 36 घंटों से मूसलाधार बारिश हो रही है जिसके चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details