बैतूल। काफी इंतजार के बाद आखिरकार रविवार को सुबह से ही जिले के अधिकांश ब्लॉकों में झमाझम बारिश हुई है. जिसके बाद से जहां लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है, तो वहीं किसानों की फसलों के लिए यह बारिश अमृत मानी जा रही हुई है.
लंबे इंतजार के बाद बैतूल में हुई झमाझम बारिश, किसानों के खिल उठे चेहरे - बैतूल न्यूज
बैतूल में जिले के अधिकांश ब्लॉकों में लंबे इंतजार के बाद झमाझम बारिश हुई है. जिसके बाद से जहां लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है. वहीं बारिश के बाद किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं.
पिछले कई दिनों से बारिश ना होने की वजह से किसान अपनी फसलों को लेकर चिंता में डूब गए थे. लिहाजा सुबह 9 बजे से शुरू हुई बारिश थोड़ी रूक-रूक कर लगातार होती रही और फिर दोपहर 2 बजे तक तेज बारिश चलती रही. जानकारी के मुताबिक जिले के अधिकांश ब्लॉकों में अच्छी बारिश हुई है. सबसे ज्यादा बारिश सारनी क्षेत्र में बारिश होने की खबर मिली है.
मौसम विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में पिछले साल की तुलना में इस साल बारिश का आंकड़ा कम है. पिछले साल जहां जिले की औसत वर्षा अगस्त के पहले सप्ताह में 563.8 मिमी हो चुकी थी, वहीं वर्तमान में बारिश का आंकड़ा 515.2 मिमी तक ही पहुंचा है.