बैतूल। जिले के टांगना माल में देर रात तेंदूपत्ता से भरे एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ मिनटों में ही ट्रक चलकर खाक हो गया. हादसे के समय ड्राइवर और कंडक्टर ट्रक में ही मौजूद थे.जिन्होंने ट्रक से कूदकर जान बचाई. बताया जा रहा है कि गांव के करीब हुए इस हादसे में हवा के बहाव के उल्टी दिशा में होने से बड़ा हादसा टल गया. लोगों का कहना है कि अगर हवा का बहाव गांव की ओर होता तो गांव के कई घर आग के चपेट में आ जाते.
ट्रक में लगी भीषण आग, ड्राइवर और कंडक्टर ने कूदकर बचाई जान - बड़ा हादसा टला
देर रात तेंदू पत्ता से भरे एक चलते ट्रक में अचानक आग लग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने से ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया.
तेंदू पत्तों से भरे ट्रक में लगी भीषण आग
प्रत्यक्षदर्शी कांग्रेस नेता दिनेश यादव ने बताया कि भंडारण के लिए ट्रक में तेंदूपत्ता भरकर ले जाया जा रहा था. टांगना माल गांव से गुजरते समय ट्रक बिजली तार के संपर्क में आ गया, जिसकी वजह से ट्रक में आग लग गई और ट्लरक धू-धूकर जलने लगा.
दिनेश यादव का कहना है कि गांव में आग बुझाने के लिए कोई संसाधन नहीं होने से चिचोली से फायरब्रिगेड मंगाना पड़ा. फायरब्रिगेड समय पर नहीं पहुंचने के कारण ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया.