बैतूल। घोड़ाडोंगरी के बेहड़ीढाना आरोग्य केंद्र आंगनबाड़ी पर शुक्रवार को टीकाकरण दिवस पर वीएचएनडी सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें गर्भवती पंजीयन एवं चेकअप किया गया. आंगनबाड़ी में गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.
बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण कार्य एएनएम रेवा राय द्वारा किया गया. सुपरवाइजर अनामिका झारी द्वारा पूरक पोषक आहार के फायदे एवं स्वच्छता तथा स्वास्थ्य शिक्षा दी गई. किशोरी बालिका की भी स्वास्थ्य जांच की गई.
आंगनबाड़ी में गर्भवती पंजीयन के साथ किया गया स्वास्थ्य परीक्षण - Betul collector
घोड़ाडोंगरी के बेहड़ीढाना आरोग्य केंद्र आंगनबाड़ी पर शुक्रवार को टीकाकरण दिवस पर वीएचएनडी सत्र का आयोजन किया गया.
आंगनवाड़ी में गर्भवती पंजीयन कर किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कंचन पांडे, विमल रावल ने कोविड-19 जैसी महामारी को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों का पालन करते हुए मुंह पर मास्क का प्रयोग करने, हाथों को बार -बार साबुन से धोने की सलाह दी. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही भीड़-भाड़ वाली जगह में ना जाने की समझाइश दी है. कार्यक्रम आशा कार्यकर्ता संगीता भुजवरे और कुसुम जयसवाल भी शामिल रहीं.