मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेप के आरोपियों के खेत पर चला प्रशासन का हार्वेस्टर, खड़ी फसल कटवाई - बैतूल में नाबिलग से रेप

मध्यप्रदेश में आपराधिक तत्वों पर ताबड़तोड़ अंदाज में कार्रवाई हो रही है. बैतूल में भी प्रशासन ने दुष्कर्म के आरोपियों के खेत में हार्वेस्टर चला दिया. सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बोई गई यह फसल प्रशासन ने कटवा ली. (rape accused arrest)

Harvester run on farm of rape accused
रेप के आरोपियों की फसल कटवाई

By

Published : Mar 25, 2022, 4:26 PM IST

बैतूल। मध्यप्रदेश में अपराधी तत्वों पर प्रशासन और पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में बैतूल में रेप के आरोपियों को सबक सिखाया गया. प्रशासन ने दुष्कर्म के आरोपियों के खेत की फसल कटवा ली. जल्द ही इसे नीलाम करने की कार्रवाई की जाएगी. इस कार्रवाई से आपराधिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है. तहसीलदार प्रभात मिश्रा ने बताया कि चेतन विश्वकर्मा और राहुल विश्वकर्मा अपना ढाबा चलाते हैं. आठनेर थाना क्षेत्र की एक 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी इनके ढाबे पर पहुंची थी. वहां कई दिनों तक दोनों आरोपियों ने उसे रखा और उसके साथ रेप किया. पीड़िता के अपहरण का मामला आठनेर थाने में दर्ज था.

सरकारी जमीन पर बोई थी फसल :पीड़िता इनसे मुक्त होकर जब घर गई तो परिजनों को उसने आपबीती बताई. इसके बाद वह परिजनों के साथ पुलिस के पास पहुंची. शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया. तहसीलदार ने बताया कि इसी मामले को लेकर जानकारी जुटाने पर ज्ञात हुआ कि बैतूल बाजार थाना क्षेत्र में मिलानपुर के पास लगभग ढाई एकड़ शासकीय जमीन पर आरोपियों के पिता मुन्ना विश्वकर्मा ने अतिक्रमण किया हुआ है. इस खेत पर पर हार्वेस्टर चलवा कर फसल जब्त कर ली गई है. इस दौरान बैतूल बाजार टीआई एबी मर्सकोले एवं थाने का पूरा स्टाफ मौजूद रहा.

(rape accused arrest)

ABOUT THE AUTHOR

...view details