मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागौन माफिया ने किया वनकर्मियों पर हमला, नाकेदार और चौकीदार हुए घायल

बैतूल में आधा दर्जन सागौन माफियों को सागौन की लकड़ियों की चोरी करते परिवहन को वन विभाग की टीम ने पकड़ने की कोशिश की पर वह भाग निकले.

सागौन माफिया ने किया वन कर्मियों पर हमला, नाकेदार और चौकीदार हुए घायल

By

Published : Sep 21, 2019, 12:36 PM IST

बैतूल। वन माफियाओं का आतंक वन क्षेत्रों में लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण वन क्षेत्रों से सागौन की अवैध कटाई धड़ल्ले से जारी है बीती रात आमला वन क्षेत्र के ग्राम मोआड़ में लगभग आधा दर्जन वन माफियों को सागौन की लकड़ियों की चोरी करते परिवहन को वन विभाग की टीम ने पकड़ने की कोशिश की, लेकिन सागौन माफिया वन कर्मियों पर हमला कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए.

सागौन माफिया ने किया वनकर्मियों पर हमला


जानकारी के मुताबिक आमला वनक्षेत्र दक्षिण वन मंडल की मोआड़ चौकी में रात करीब 8 बजे वन विभाग के कर्मचारियों को जानकारी मिली थी कि मोआड़ में सागौन की चरपट ले जाई जा रही है, इसकी सूचना मिलते ही मोवाड़ डिप्टी रेंजर, नाकेदार, चौकीदार ने सागौन माफियाओं को दबोचने की तैयारी की और घेराबंदी कर दी, कार्रवाई में नाकेदार नरेन्द्र साहू ने एक सागौन माफिया को पकड़ भी लिया लेकिन उसके दूसरे साथी ने नाकेदार पर हमला कर दिया, जिसके कारण सागौन माफिया फरार होने में कामयाब हो गए


नाकेदार नरेन्द्र साहू ने बताया कि उन्होंने सागौन माफिया को पकड़ने की काफी कोशिश की लेकिन अंधेरा होने के कारण सागौन माफियाओं को देख नहीं पाए और रात का फायदा उठा कर वह भागने में कामयाब हो गए, वहीं हमले में नाकेदार नरेन्द्र पिता रामस्वरूप साहू 33 वर्ष व चौकीदार मदरा सिंह पिता छतरूसिंह 30 वर्ष घायल हो गए, जिन्हें वन विभाग के वाहन से आमला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details