बैतूल/सतना। बैतूल और सतना में डागा ग्रुप के आधा दर्जन ठिकानों पर आज सुबह आयकर की टीम ने छापामार कार्रवाई की. यह डागा ग्रुप बैतूल कांग्रेस विधायक निलय डागा का है. सरे शहरों में भी कांग्रेस विधायक के ठिकारों पर टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की खबरें मिल रही है. जानकारी के मुताबिक डागा ग्रुप के 15 से 20 ठिकानों पर आयकर टीम की कार्रवाई चल रही है.
आज सुबह आयकर विभाग की 6 अलग-अलग टीमों ने एक साथ डागा ग्रुप के बैतूल आयल मिल लिमिटेड, सतपुड़ा वैली स्कूल, परसोडा स्थित बीज केंद्र, डागा निवास समेत 6 स्थानों पर छापामार कार्रवाई की. भोपाल से पहुंची टीम ने सभी जगह एक साथ कार्रवाई की. इनकम टैक्स ऑफीसर आरके चौहान ने बताया कि आयकर विभाग द्वारा रेड की कार्रवाई शुरू की गई है. जिसका नियंत्रण बैतूल आयकर विभाग द्वारा किया जा रहा है.
कांग्रेस विधायक के ठिकानों पर छापा कई ठिकानों पर कार्रवाई
खबर यह भी है कि डागा ग्रुप के मुम्बई स्थित कॉरपोरेट ऑफिस, सोलापुर और सतना की फैक्टरियों में भी छापा मारा गया है. फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है. बता दें कि ऑयल मिल बैतूल से कांग्रेस विधायक निलय डागा की है.
होशंबागादः अवैध शराब बनाने वालों पर छापामार कार्रवाई, ठेके पर चली जेसीबी
सतना के ठिकानों में भी हुई छापामार कार्रवाई
बैतूल विधायक निलय डागा के एक साथ 15 ठिकानों पर आयकर विभाग का आज तड़के छापा पड़ा है. सतना के कैमा रेलवे स्टेशन के पास संचालित हो रही बैतूल आयल मिल में आज आयकर विभाग की टीम ने तड़के छापा मारा है. माना जा रहा है कि टैक्स चोरी के कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. इस कार्रवाई के बाद से फैक्ट्री संचालक के करीबियों में हड़कंप मच गया है. हालांकि इस कार्रवाई को लेकर आयकर विभाग की टीम अभी मीडिया से बात करने के लिए तैयार नहीं है. कार्रवाई के बाद ही पूरी जानकारी देने की बात कह रही है.