बैतूल। आजादी के पहले से चल रही जीटी एक्सप्रेस लॉकडाउन होने के चलते बंद हो गई थी, जो रेलवे के इतिहास में शायद पहली बार है. अब अनलॉक होने के बाद एक बार फिर से जीटी एक्सप्रेस ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है. अमला स्टेशन प्रबंधक वीरेंद्र कुमार पालीवाल ने बताया कि सितंबर माह से जीटी एक्सप्रेस चलने लगी है.
जीटी एक्सप्रेस प्रदेश के कई जिलों के साथ नई दिल्ली और उत्तर भारत से दक्षिण भारत तक का सफर तय करती है, जिसके चलने से लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. जीटी एक्सप्रेस का पूरा नाम ग्रांड ट्रंक एक्सप्रेस भी कहा जाता है. बताया जाता है कि जीटी एक्सप्रेस उन चंद ऐतिहासिक रेलगाड़ियों में भी एक है, जो देश की आजादी के पहले से आज तक लगातार अपना सफर जारी रखे हुए है.