मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किराना दुकान में लगी आग, लाखों का समान जलकर खाक - दुकान और मकान में आग

बैतूल जिले के घोडाडोंगरी तहसील के रानीपुर में रविवार शाम एक किराना दुकान और मकान में आग लग गई. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद दो फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, आग से करीब 8 से 10 लाख रुपये के नुकसान की आशंका जताई.

Grocery store fire in betul
किराना दुकान में लगी आग

By

Published : Oct 4, 2020, 9:51 PM IST

बैतूल। घोडाडोंगरी तहसील के रानीपुर में रविवार शाम एक किराना दुकान एवं मकान में आग लग गई. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद दो फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, आग से करीब 8 से 10 लाख रुपये के नुकसान की आशंका जताई.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घोडाडोंगरी तहसील के रानीपुर में किराना दुकान सहित मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई. सूचना मिलने पर रानीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी गई. बैतूल एवं पाथाखेड़ा की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

एएसआई अवधेश तिवारी ने बताया कि रानीपुर के किराना व्यापारी राजू साहू की दुकान और मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई. जिससे घर में रखा किराना सामान, घरेलू उपयोग का सामान नगदी रुपए, जेवर व पान लगाने का सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details