मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्रीन टाइगर्स की पहल, अब तक लगा चुके हैं 2388 पौधे - Oxygen Park

बैतूल जिले में 30 फुटबॉल और क्रिकेट खिलाड़ियों का ग्रीन टाइगर्स ग्रुप पर्यावरण बचाने के लिए रोजाना वृक्षारोपण का काम कर रहे हैं. जिससे प्रेरित होकर कई मददगार आगे आए हैं.

Unique initiative of Green Tigers
ग्रीन टाइगर्स की अनोखी पहल

By

Published : Jun 7, 2020, 10:23 AM IST

Updated : Jun 7, 2020, 1:22 PM IST

बैतूल।पर्यावरण को बचाने और जल संरक्षण को लेकर लोगों में आई जागरूकता अब अभियान का रूप लेने लगी है. बैतूल जिले में 30 फुटबॉल और क्रिकेट खिलाड़ियों के ग्रीन टाइगर्स ग्रुप ने पर्यावरण बचाने की ऐसी अलख जगाई की एक छोटा सा प्रयास आज बड़े अभियान में बदल गया है. इन समाजसेवियों की ये टोली पेड़ लगाने, उन्हें सुरक्षित रखने से लेकर जल संरक्षण की कामयाब मुहिम चला रहा है. ग्रुप टीम ने हजारों पेड़ लगाकर पर्यावरण प्रेमियों को खास सौगात दी है.

ग्रीन टाइगर्स की अनोखी पहल

खिलाड़ियों ने शुरु किया पर्यावरण संरक्षण का काम

30 फुटबॉल और क्रिकेट खिलाड़ियों के इस ग्रुप ने पर्यावरण संरक्षण का काम शुरू किया है, जिसके तहत हर गली मोहल्ले में पेड़ पौधे हरी छटां बिखरते नजर आने लगी है. ग्रीन टाइगर्स पिछले एक साल में 2,388 पौधे लगा चुके है. पेड़ लगाना उन्हें सुरक्षित करना, पेड़ों को ट्री गार्ड लगाकर जानवरों से बचाना, लगाए गए पेड़ों को रोज पानी देना, उन्हें खाद देना, जीवाणु नाशक डालकर तैयार करना, उत्कृष्ट प्रजाति के पौधे रोपना जैसे काम करते हुए ये ग्रुप पर्यावरण को समर्पित है.

वृक्षारोपण कर ऑक्सीजन पार्क बनाने तैयारी

शुरुआत में अपने जेब खर्च से रकम बचाकर शुरू किए गए इस अभियान को शहर में काफी सराहना मिली. जिसके बाद समाजसेवी, डॉक्टर्स, टीचर, व्यापारी, अफसर इस अभियान से जुड़ गए. वर्तमान समय में ये समूह 122 मददगारों की मदद से रोज पौधरोपण के कामों को अंजाम दिया जा रहा है. शहर में खाली पड़ी जमीनों पर बगीचे तैयार करने के लिए भी ये समूह कड़ी मेहनत कर रहा है, वहीं ये ग्रुप सघन वृक्षारोपण कर ऑक्सीजन पार्क बनाने जैसी तैयारियों में जुटा हुआ है.

जल संरक्षण के लिए मेहनत जारी

ग्रीन टाइगर्स बहते पानी को रोककर जल संरक्षण के लिए भी मेहनत कर रहे है. वे अब तक बारिश और बहते पानी को भूतल में पहुंचाने के लिए 25 से ज्यादा सोख पिट गड्ढे तैयार कर चुके है, जबकि उनका लक्ष्य ऐसे सौ और गड्ढे तैयार करना है.

Last Updated : Jun 7, 2020, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details