बैतूल।पर्यावरण को बचाने और जल संरक्षण को लेकर लोगों में आई जागरूकता अब अभियान का रूप लेने लगी है. बैतूल जिले में 30 फुटबॉल और क्रिकेट खिलाड़ियों के ग्रीन टाइगर्स ग्रुप ने पर्यावरण बचाने की ऐसी अलख जगाई की एक छोटा सा प्रयास आज बड़े अभियान में बदल गया है. इन समाजसेवियों की ये टोली पेड़ लगाने, उन्हें सुरक्षित रखने से लेकर जल संरक्षण की कामयाब मुहिम चला रहा है. ग्रुप टीम ने हजारों पेड़ लगाकर पर्यावरण प्रेमियों को खास सौगात दी है.
खिलाड़ियों ने शुरु किया पर्यावरण संरक्षण का काम
30 फुटबॉल और क्रिकेट खिलाड़ियों के इस ग्रुप ने पर्यावरण संरक्षण का काम शुरू किया है, जिसके तहत हर गली मोहल्ले में पेड़ पौधे हरी छटां बिखरते नजर आने लगी है. ग्रीन टाइगर्स पिछले एक साल में 2,388 पौधे लगा चुके है. पेड़ लगाना उन्हें सुरक्षित करना, पेड़ों को ट्री गार्ड लगाकर जानवरों से बचाना, लगाए गए पेड़ों को रोज पानी देना, उन्हें खाद देना, जीवाणु नाशक डालकर तैयार करना, उत्कृष्ट प्रजाति के पौधे रोपना जैसे काम करते हुए ये ग्रुप पर्यावरण को समर्पित है.