बैतूल। जिले में बेटा-बेटी का भेद मिटाने और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मां शारदा सहायता समिति ने नए साल के दिन जिला चिकित्सालय में जन्म लेने वाली बेटियों को सोने और चांदी के लॉकेट भेंट किए. वहीं बेटियों के जन्म पर माताओं को गौरव का अनुभव कराने के लिए माताओं को संस्था से गौरव अवार्ड दिए गए.
नए साल के पहले दिन इस संस्था की अनोखी पहल, नवजात कन्याओं को भेंट किए सोने-चांदी के लॉकेट - Save girl child campaign
बैतूल जिले में लड़का-लड़की का भेद मिटाने और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मां शारदा सहायता समिति ने नए साल को जिला चिकित्सालय में जन्म लेने वाली बेटियों को सोने और चांदी के लॉकेट भेंट किए.
नवजात कन्याओं को नए साल में भेंट किए सोने चांदी के लॉकेट
कार्यक्रम में 11 बेटियों को सोने-चांदी के लॉकेट भेंट किए गए. नए साल पर बेटियों को समाज में खास पहचान और सम्मान के मकसद से ये शुरुआत की गई. मां शारदा समिति ने साल 2017 में बेटी बचाओ अभियान की शुरुआत की थी. जिसके तहत सोने-चांदी के लॉकेट दिए जाते हैं. साल के पहले दिन इस तरह बेटियों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. जो जिला अस्पताल प्रबंधन ने भी इस कार्यक्रम के लिए अनुमति दी थी.