मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नए साल के पहले दिन इस संस्था की अनोखी पहल, नवजात कन्याओं को भेंट किए सोने-चांदी के लॉकेट - Save girl child campaign

बैतूल जिले में लड़का-लड़की का भेद मिटाने और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मां शारदा सहायता समिति ने नए साल को जिला चिकित्सालय में जन्म लेने वाली बेटियों को सोने और चांदी के लॉकेट भेंट किए.

Gold silver locket presented to newborn girls in the new year
नवजात कन्याओं को नए साल में भेंट किए सोने चांदी के लॉकेट

By

Published : Jan 1, 2020, 11:38 PM IST

बैतूल। जिले में बेटा-बेटी का भेद मिटाने और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मां शारदा सहायता समिति ने नए साल के दिन जिला चिकित्सालय में जन्म लेने वाली बेटियों को सोने और चांदी के लॉकेट भेंट किए. वहीं बेटियों के जन्म पर माताओं को गौरव का अनुभव कराने के लिए माताओं को संस्था से गौरव अवार्ड दिए गए.

नवजात कन्याओं को नए साल में भेंट किए सोने चांदी के लॉकेट

कार्यक्रम में 11 बेटियों को सोने-चांदी के लॉकेट भेंट किए गए. नए साल पर बेटियों को समाज में खास पहचान और सम्मान के मकसद से ये शुरुआत की गई. मां शारदा समिति ने साल 2017 में बेटी बचाओ अभियान की शुरुआत की थी. जिसके तहत सोने-चांदी के लॉकेट दिए जाते हैं. साल के पहले दिन इस तरह बेटियों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. जो जिला अस्पताल प्रबंधन ने भी इस कार्यक्रम के लिए अनुमति दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details