बैतूल।शहर में शनिवार को नारी सम्मान अभियान के तहत छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक पल्लवी गौर, प्राचार्य राकेश दीक्षित सहित महिला पुलिस अधिकारी एवं छात्राएं उपस्थित रहीं.
सुरक्षा के प्रति छात्राओं को किया गया जागरूक - Betul district
शहर में छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें छात्राओं को गुड टच-बेड टच और महिला संबंधी अपराधों के बारे में जानकारी दी गई.
महिला सेल प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक पल्लवी गौर द्वारा छात्राओं को गुड टच-बेड टच और महिला संबंधी अपराधों एवं उनकी सुरक्षा की जानकारी दी गई. साथ ही गुम हुई बालिकाओं को आने वाली समस्याओं के विषय में विस्तृत चर्चा की गई. उन्होंने छात्राओं से कहा कि वे कभी भी अपने माता-पिता को बिना बताएं घर से बाहर न जाएं और आवश्यक कार्य से बाहर जाने पर सतत् अपने परिवारजनों के सम्पर्क में रहें. प्राचार्य दीक्षित द्वारा भी बालिकाओं को सुरक्षा को लेकर विस्तृत जानकारी दी.