मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Crime Betul MP : बैतूल जिले के जंगल में पेड़ पर लटका मिला युवती का शव, हत्या की आशंका - परिजनों ने की शिनाख्त

बैतूल जिले के बोरी घाट के जंगल में एक युवती का शव पेड़ पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई. युवती की पहचान लिखड़ी गांव निवासी 23 वर्षीय मुस्कान उइके के रूप में हुई है. वह एक कॉलेज से एमएससी कर रही थी. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. (Girl body hanging on tree in forest) (Girl body found suspect of murder)

Girl body found suspect of murder
बैतूल जिले के जंगल में मिला युवती का शव

By

Published : Jun 27, 2022, 5:34 PM IST

बैतूल। आमला -सारनी मार्ग पर बोरीघाट के जंगल में सड़क से करीब 10 मीटर की दूरी पर पेड़ की आड़ में बिना नंबर की एक्टिवा स्कूटी खड़ी थी. इससे करीब 100 मीटर की दूरी पर स्कार्फ के फंदे से जींस और टीशर्ट पहनी युवती का शव पेड़ पर लटका मिला. वहीं कुछ ही दूरी पर गड्ढे में जहां पानी भरा है, वहां पत्थर के नीचे दबा हुआ बैग मिला है.

बैतूल जिले के जंगल में मिला युवती का शव

परिजनों ने की शिनाख्त : उसकी पहचान परिजनों द्वारा की गई है. इन सभी तथ्यों से प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. वहीं युवती के मोबाइल की लोकेशन पास के ही रतेड़ा गांव के पास मिल रही है.परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 जून को मुस्कान गांव से निकली थी. देर शाम तक जब घर नहीं पहुँची तो परिजनों ने खोजबीन की. इसके बाद भी जब मुस्कान का पता नहीं चला तो बोरदेही थाने में गुमशुदगी कायमी कराई.

बैतूल जिले के जंगल में मिला युवती का शव

Betul Crime : सिर कुचले शव का राज खुला, लेनदेन को लेकर की थी हत्या, 4 लोग गिरफ्तार

पुलिस मामले की जांच में जुटी : रविवार को जैसे ही पूरी के जंगल में युवती का शव पेड़ पर लटका होने की खबर मिली परिजनों के पैरों तले मानो ज़मीन खिसक गई. एसडीओपी नम्रता सोंधिया की मौजूदगी में परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की. पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह पता चल सकेगी. परिजनों ने बताया मुस्कान जुन्नारदेव से एमएससी की पढ़ाई कर रही थी. (Girl body hanging on tree in forest) (Girl body found in Betul fear of murder)

ABOUT THE AUTHOR

...view details