बैतूल। आमला -सारनी मार्ग पर बोरीघाट के जंगल में सड़क से करीब 10 मीटर की दूरी पर पेड़ की आड़ में बिना नंबर की एक्टिवा स्कूटी खड़ी थी. इससे करीब 100 मीटर की दूरी पर स्कार्फ के फंदे से जींस और टीशर्ट पहनी युवती का शव पेड़ पर लटका मिला. वहीं कुछ ही दूरी पर गड्ढे में जहां पानी भरा है, वहां पत्थर के नीचे दबा हुआ बैग मिला है.
परिजनों ने की शिनाख्त : उसकी पहचान परिजनों द्वारा की गई है. इन सभी तथ्यों से प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. वहीं युवती के मोबाइल की लोकेशन पास के ही रतेड़ा गांव के पास मिल रही है.परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 जून को मुस्कान गांव से निकली थी. देर शाम तक जब घर नहीं पहुँची तो परिजनों ने खोजबीन की. इसके बाद भी जब मुस्कान का पता नहीं चला तो बोरदेही थाने में गुमशुदगी कायमी कराई.