बैतूल। घोड़ाडोंगरी में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. घोड़ाडोंगरी तहसीलदार ने सालीढाना नदी में रेत का अवैध खनन करते दो ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा है. दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली को घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी में पुलिस अभिरक्षा रखा गया है. जिसके बाद अवैध उत्खनन की कार्रवाई के लिए मामले को खनिज विभाग को भेजा है.
कलेक्टर के द्वारा वर्षाकाल के दौरान रेत उत्खनन पर लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद घोडाडोंगरी की सालीढाना नदी में रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा था. इस मामले को ईटीवी भारत में मंगवार सुबह ही उठाया था, खबर प्रकाशित होने के बाद अवैध रेत उत्खनन करने वालों पर तहसीलदार ने कार्रवाई की है.
घोडाडोंगरी तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार वीरेंद्र उईके ने राजस्व विभाग की टीम के साथ मंगलवार दोपहर को घोड़ाडोंगरी की सालीढाना नदी पर दबिश देकर अवैध उत्खनन करते दो ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा है, वहीं रेत से भरी एक ट्रॉली लेकर चालक मौके से फरार हो गया.
तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा ने बताया कि सूचना पर सालीढाना नदी पर दबिश दी गई थी. जहां पर तीन ट्रैक्टर ट्रॉली रेत भरी खड़ी पाई गई और एक ट्रॉली लेकर चालक मौके से फरार हो गया. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर घोड़ाडोंगरी के उमाशंकर चौहान एवं नारायण कहार का है. मौके पर ड्राइवर ने नदी पर ही ट्रैक्टर ट्रॉली खाली कर दी थी. लेकिन उन्होंने मौके पर फोटो लिए हैं, जिसमें ट्राली में रेत भरी हुई दिख रही है, जिन्हें खनिज विभाग को सौंपा जाएगा.
उन्होंने बताया कि नदियों में रेता खनन के कार्य पर 30 सितंबर तक कलेक्टर द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है. उसके बावजूद भी खनन का कार्य हो रहा है. मौके पर जब्त की गई ट्रैक्टर-ट्रॉली बिना नंबर की थी, जिन्हें पुलिस अभिरक्षा में सौंपा गया है कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को मामला भेजा जा रहा है.