मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक ने बीजेपी पर लगाया खरीद-फरोख्त का आरोप, कहा- 'मुझे दिया था 50 करोड़ रुपए का ऑफर' - Ghodongri MLA statement

बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी विधायक ब्रह्मा भलावी ने बीजेपी पर खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों ने उन्हें 50 करोड़ का ऑफर दिया था. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 'मैं एक बाप की औलाद हूं, दो बाप की नहीं.'

MLA Brahma Bhalavi
विधायक ब्रह्मा भलावी

By

Published : Sep 9, 2020, 12:00 PM IST

बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी विधायक ब्रह्मा भलावी ने बीजेपी पर खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों ने उन्हें 50 करोड़ का ऑफर दिया था. जिसे लेकर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 'मैं एक बाप की औलाद हूं, दो बाप की नहीं.'

बीजेपी पर लगाया खरीद-फरोख्त का आरोप

घोड़ाडोंगरी विधायक ब्रह्मा भलावी ने मीडिया से कहा कि बीजेपी वालों ने मुझसे शाहपुर में धोखे से बीजेपी कार्यालय का फीता कटवा लिया था, मुझे बर्तन वितरण कार्यक्रम में बुलाया था, उसी कार्यक्रम के पास जनपद के कॉम्प्लेक्स के शुभारंभ का कार्यक्रम था. कार्यक्रम में बीजेपी कार्यालय का भी शुभारंभ हो गया. बीजेपी वालों ने मुझे धोखा दिया है.

ये भी पढ़े-बीजेपी की कलश यात्रा में बांटी जा रहीं हैं साड़ियां, कांग्रेस ने दर्ज की आपत्ति

उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले उनके पास आए थे और उन्हें बीजेपी में शामिल होने के लिए 50 करोड़ रुपए का ऑफर दे रहे थे. जिस पर उन्होंने कहा कि अरब भी दोगे तो भी मैं बीजेपी में नहीं आऊंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details