मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घोड़ाडोंगरी विधायक ब्रह्मा भलावी कोरोना पॉजिटिव, सुरक्षा गार्ड भी संक्रमित

घोडाडोंगरी के कांग्रेस पार्टी के विधायक ब्रह्मा भलावी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, विधायक के साथ ही उनका सिक्योरिटी गार्ड भी कोरोना की चपेट में आ गया है.

MLA Brahma Bhalavi Corona Positive
विधायक ब्रह्मा भलावी कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Sep 13, 2020, 10:16 PM IST

बैतूल। घोडाडोंगरी के कांग्रेसी विधायक ब्रह्मा भलावी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. विधायक अपने घर में ही होम आइसोलेट हुए हैं. वहीं विधायक का सुरक्षा गार्ड भी कोरोना पॉजिटिव आया है. विधायक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. विधायक लगातार क्षेत्र का दौरा कर कार्यक्रमों में शामिल हो रहे थे. इसके चलते उनके संपर्क में आए लोगों में कोरोना का खतरा बढ़ गया है.

विधायक ब्रह्मा भलावी ने कोरोना पॉजिटिव आने की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर दी है. उन्होंने अपने संपर्क में पिछले 5-6 दिनों के दौरान आए लोगों से क्वॉरेंटाइन होने और आवश्यकता पड़ने पर टेस्ट कराने की अपील की है. इसके पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा ने विधायक भलावी के पॉजिटिव होने की जानकारी व्हाट्सएप ग्रुप पर साझा करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की थी.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक घोड़ाडोंगरी विधायक ब्रह्मा भलावी और उनके सुरक्षा गार्ड की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों ही होम आइसोलेट किए गए हैं. विधायक के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है. बीएमओ डॉ. शैलेंद्र साहू ने बताया कि विधानसभा शुरू होने के पूर्व सभी विधायकों का कोरोना टेस्ट करने के निर्देश मिले थे. इस पर घोड़ाडोंगरी विधायक का भी कोरोना जांच के लिए सैंपल लेकर भोपाल भेजा गया था, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details