मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीणों को घर बैठे बैंकिंग सुविधा दे रहीं गीता निरापुरे, 8 लाख से ज्यादा का कर चुकी हैं ट्रांजेक्शन - Geeta Nirapure

लॉकडाउन के बीच ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को घर बैठे बैंकिंग सुविधा का लाभ दिलाने में आजीविका मिशन से जुड़े स्व सहायता समूहों की महिलाएं महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं. पढ़िए पूरी खबर..

Geeta Virpure provide banking facilities
बैंकिंग सुविधा दे रहीं गीता निरापुरे

By

Published : Apr 20, 2020, 11:34 PM IST

बैतूल। जामठी की रहने वाली गीता निरापुरे बैंक ऑफ महाराष्ट्र की गंज शाखा के जरिए ग्रामीणों को घर बैठे ही बैंकिंग सुविधाओं का लाभ दिला रही हैं. गीता निरापुरे ग्राम जामठी में आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित राधाकृष्ण आजीविकास स्व सहायता समूह की अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने अब तक 440 ट्रांजेक्शन किए हैं. इस दौरान 8 लाख 65 हजार 630 रूपए राशि का लेन-देन किया गया है और ग्रामीणों को घर पर ही बैंकिग की सुविधा दी गई है.

ग्रामीणों को घर बैठे बैंकिंग सुविधा दे रहीं गीता निरापुरे

गीता निरापुरे ने बताया कि वे आजीविका मिशन के अंतर्गत पूर्व में बैंक सखी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी हैं. प्रभावी लॉकडाउन के कारण लोग अपने-अपने घरों में हैं. ऐसे समय में ग्रामीणों को बीमारी के इलाज एवं आवश्यक सामग्री खरीदने हेतु नगद पैसों की जरूरत होने पर वे बैंक तक नहीं पहुंच पा रहे थे. साथ ही पेंशन की राशि के लिए भी पेंशनधारियों को भी बैंक तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.

ऐसी परिस्थितियों को देखते हुए उन्होंने ग्रामीणों को घर बैठे बैंकिंग सुविधा का लाभ दिलाने का संकल्प लिया. उनके इसी जज्बे को देखते हुए बैंक ऑफ महाराष्ट्र की गंज शाखा द्वारा उन्हें कियोस्क सेंटर के रूप में मान्यता देकर बॉयोमैट्रिक मशीन एवं अन्य जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई, जिससे गीता ने ग्राम जामठी में ही ग्रामीणों को आधार नम्बर के जरिए घर पहुंचकर बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराना शुरू कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details