मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जुए के फड़ पर छापा, बदमाशों ने किया पुलिस पर हमला - Fagun Fair

जिले में जुए का फड़ पकड़ने गए एक पुलिसकर्मी को पकड़कर जुआरियों ने मारपीट की. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

gamblers beat the policeman
पुलिसकर्मी से मारपीट का वीडियो वायरल

By

Published : Apr 5, 2021, 12:34 PM IST

बैतूल। जिले के भैंसदेही में फागुन के मेले में चल रहे जुए के फड़ को पकड़ने गए पुलिसकर्मी पर जुआरियों ने हमला कर दिया. जुआरियों ने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है.

पुलिसकर्मी से मारपीट का वीडियो वायरल

पुलिसकर्मी के साथ मारपीट

भैंसदेही से 6 किलोमीटर दूर सिहार में बुधवार को फागुन मेले का आयोजन किया गया था. यहां जुए का फड़ चल रहा था, जिसकी सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी अपने चार सिपाहियों को लेकर मेले में पहुंचे थे. यहां सिपाहियों ने जब जुआरियों को थाने लाने की कोशिश की तो वे बेकाबू हो गए और एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने लगे. इस घटना के बाद वहां मौजूद तीन सिपाही मौके से भाग निकले.

इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details