मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा, चोरी के रुपए बांटने के चलते दोस्त ने नाबालिग को उतारा मौत के घाट - Betul Police News

बैतूल जिले में एक चोर ने अपने दूसरे नाबालिग चोर साथी की जलाकर हत्या कर दी, इन दोनों का चोरी के पैसों को लेकर कोई विवाद हुआ था जिसके चलते एक साथी ने नाबालिग को आग के हवाले कर दिया.

betul news
बैतूल न्यूज

By

Published : Sep 5, 2020, 3:42 PM IST

बैतूल।महज 167 रुपए की चोरी के बंटवारे में हुआ झगड़ा इतना बढ़ गया कि चोरी के लिए गए एक युवक ने अपने साथी को वहीं पेट्रोल डालकर जिंदा जलाकर मार डाला, जहां ये दोनों चोरों के लिए घुसे थे. मामले का खुलासा करते हुए बैतूल की मोहदा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. वारदात 24 अगस्त की है जब पुलिस ने एक गुमटी से नाबालिग की जली हुई लाश बरामद की थी, जिसका खुलासा हुआ तो मामला बेहद संगीन निकला.

पुलिस के मुताबिक 24 अगस्त को मोहदा थाना इलाके के गांव घुघरी में एक पान की गुमटी में आग लग गई थी, दुकानदार ने जब जलती हुई गुमटी को बुझाया तो वह हैरान रह गया, गुमटी में जलकर खाक हो चुका एक शव पड़ा हुआ था. जिसकी शिनाख्त की गई तो पता चला कि मृतक टेरम गांव का 16 साल का नाबालिग है.

एसडीओपी शिवचरण बोहित के मुताबिक पुलिस ने जब इसकी गहराई से पड़ताल की तो पता चला कि जिस गुमठी में उसकी लाश मिली थीं, वह बाहर से बंद थीं. जिससे यह साफ हो गया कि मृतक को गुमटी में ही जलाकर मारा गया था और बाहर से बंद कर दिया गया.

पुलिस ने जब तक के साथियों की खोज की तो वारदात का खुलासा हो गया, पकड़े गए आरोपी दिनेश ने कबूल किया कि घटना वाले दिन वह और मृतक नाबालिग पोला मनाने घुघरी गांव आए थे. लौटते समय दोनों ने एक गुमटी में सेंधमारी करने का प्लान बनाया. जिसमें वह बाहर चौकीदारी करता रहा और नाबालिग अंदर जाकर चोरी कर भाग निकला. आरोपी ने उसे पकड़कर चोरी के रुपए मांगे तो नाबालिग साफ मुकर गया और उसने कहा वहां कुछ नहीं मिला इस पर दोनों के बीच विवाद हो गया जहां मारपीट के दौरान नाबालिग बेहोश हो गया और उसने उसे गुमटी के अंदर ले जाकर वहां रखा पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया जिससे वह जलकर खाक तो हुआ ही पूरी गुमटी भी जलकर राख हो गई.

खास बात यह है कि पुलिस ने जब मृतक की लाश बरामद की तो उसकी जेब से महज 167 रुपए की चिल्लर निकली जो इस हत्या का कारण बन गई, पुलिस ने इस मामले में आरोपी दिनेश को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया उसने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details