बैतूल। नेताजी सुभाषचंद्र बोस के साथ 1943-45 में 11 दिन तक पेड़ों की पत्ती खाकर आजादी की जंग लड़ने वाले घोड़ाडोंगरी तहसील की शक्तिगढ़ ग्राम पंचायत के पहाड़पुर निवासी राधाकिशन शास्त्री के जेहन में आज भी वो यादें ताजा हैं. आजादी की लड़ाई में जेल जाने वाले राधाकिशन शास्त्री का जन्म 1 जनवरी 1929 को बर्मा (म्यांमार) में हुआ था. स्वतंत्रता सेनानी राधाकिशन शास्त्री ने बताया 1943 में शुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज में शामिल होकर देश की आजादी के लिए लड़ाई की शुरुआत की थी, इसके बाद नेताजी सुभाषचंद्र बोस के साथ रंगून (मांगून) से अंग्रेजों के खिलाफ जंग लड़ी. लड़ाई के दौरान हिरोशिमा और नागासाकी में परमाणु बम गिरने के बाद से उनके पास खाना आना बंद हो गया, तब 11 दिन और 11 रातें बिना भोजन के जंगलों में पेड़ों के पत्ते खाकर लड़ाई जारी रखी और 7 दिन तक बुखार से तपते हुए भी लड़ते रहे. सभी साथी भूखे-प्यासे आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे. 1945 में लड़ाई खत्म होने पर उन्हें रंगून जेल में 7 माह 5 दिन बंद रखा गया.
राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री से भी सम्मान प्राप्त कर चुके हैं राधाकिशन शास्त्री
आजाद हिंद फौज का प्रमाण पत्र दिखाने के बाद नौकरी मिली, 1966 में भारत आए तो भारत सरकार ने कई शहरों में घुमाने के बाद 1969 में पहाड़पुर गांव बसाया, लेकिन रोजगार के कोई साधन उपलब्ध नहीं कराए. डब्ल्यूसीएल में आजाद हिंद फौज का प्रमाण पत्र दिखाने के बाद नौकरी मिल गई, नौकरी कर परिवार का पालन पोषण किया. 1983 में डब्ल्यूसीएल से सेवानिवृत्त हुए.